पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया कैंसर जागरूकता अभियान

कैंसर से डरने की जरूरत नही बल्कि डटकर मुकाबला करना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया  कैंसर  जागरूकता अभियान

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया  कैंसर  जागरूकता अभियान
कैंसर से डरने की जरूरत नही बल्कि डटकर मुकाबला करना जरूरी

:-राजेश वशिष्ठ 
जींद :- पहला कदम फाउंडेशन ने आज अग्रवाल धर्मशाला में विश्व केंसर दिवस के अवसर पर  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में केंसर जागरूकता अभियान चलाया।कार्यक्रम में युवाओं को अपने संबोधन में राजेश वशिष्ठ ने बताया की हमे हर ऐसे व्यक्ति की पहचान करनी है जिसमे केंसर के लक्षण है।उस व्यक्ति को हौसला देने की आवश्यकता है तथा समय रहते केंसर का पता चल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है ।ज्यादातर देखा गया है की लोग बीमारी से नही डर से ज्यादा प्रभावित होते है।इसलिए पहला कदम फाउंडेशन ने एल एल एफ सदस्यों के साथ जागरूकता अभियान की शुरुआत की है ताकि समय रहते हम लोगों को जागरूक करने में सफल हो ।इस अवसर पर युवाओं ने केंसर पीड़ित लोगो को हौसला देने के साथ साथ आबश्यक मदद देने का भी निर्णय लिया ।युवाओं द्वारा शपथ ली गयी कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे ।एल एल एफ जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी और जिला कोऑर्डिनेटर रवि प्रकाश शर्मा के साथ में गुलाब चंद ने भी अपना पूरा योगदान देने का बात कही । गाइड विंग की डीओसी उषा गुप्ता ने बताया की गाइड लड़कियों ने महिलाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है इसलिए हमारा पूरा प्रयास है की हम अपने आस पास हर महिला को जागरूक करे तथा साथ ही जिनको केंसर है ऐसे व्यक्ति का हौसला बढ़ाना भी हम सबकी जिम्मेदारी  बनती है।इस अवसर पर संदीप निर्मल, शिव लाल, प्रदीप सकलानी , कम्युनिटी मॉबिल्जर रूबी ,पंकज कुमारी, बलवंत शर्मा, आदित्य, नवीन, कृष्ण, सुनील आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4