पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ गतिविधियों से दिया सन्देश ...................

पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 
बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ गतिविधियों से दिया सन्देश ...................
जींद :- पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मोतीलाल स्कूल में बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ गतिविधियों से समाज में बेटियों के आत्म सम्मान व उन्हें किसी भी क्षेत्र में कम ना आंका जाये इस पर बच्चों ने पेंटिंग,भाषण,प्ले का आयोजन किया व बच्चों ने पट्टी लेकर रैली भी निकाली ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहला कदम फाउंडेशन के प्रेसिडेंट व जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की ।उन्होंने बताया की बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के साथ साथ उनमे विषम परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने के लिए हौसला बढ़ाएंगे ।राजेश वशिष्ठ ने बताया की पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल संगठन बालिकाओं में हौसला बढाने का कार्य करते हुए उन्हें सही और गलत के बारे में भी अवगत करवाने का कार्य करते है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रविन्द्र कुमार ने की।उन्होंने बच्चों और सभी महिला शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए बताया की समय के अनुसार समाज में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलता है फिर भी हम किसी ना किसी रूप में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को देखते और महसूस करते है ।सभी को एकजुट होकर नकारात्मक विचारों को जड़ से मिटाने का कार्य करना होगा तभी बालिका दिवस मनाने का हमारा उद्देश्य सफल होगा।डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने लड़कियों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताते हुए लड़कियों को अपने स्वयं के प्रति सचेत और जागरूक होने का सन्देश दिया । इस अवसर पर कब मास्टर ,फ्लॉक लीडर व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1