पहला कदम फाउंडेशन ने किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू

पहला कदम फाउंडेशन ने किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू

पहला कदम फाउंडेशन ने किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू
सिलाई का प्रशिक्षण लेकर लड़कियां बन रही आत्मनिर्भर :-उषा गुप्ता
जींद :-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व उन्हे स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से पहला कदम फाउंडेशन कि जिला महिला सचिव उषा गुप्ता ने  निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। उषा गुप्ता ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबन के दृष्टिकोण से सिलाई के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी है। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को स्वावलंबन आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।जिला महिला प्रधान संतरों रानी ने बताया कि 35 महिलाओं का बैच तैयार किया गया है, जिन्हें सिलाई के साथ-साथ ब्यूटीशियन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया  कि बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने से सशक्त समाज का जहां निर्माण होगा वहीं नारी सशक्तिकरण को बल भी मिलेगा। साथ ही कहा कि सिलाई कोर्स के साथ साथ आगे ब्यूटीशियन कोर्स, मेहंदी कोर्स आदि महिलाओं के हित के लिए शुरू किया जाएगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक प्रयास है। ताकि महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपना स्वरोजगार कर सकें।इस अवसर पर सिलाई ट्रेनर पूजा ,सविता ने पहला कदम फाउंडेशन के इस प्रयास कि सराहना की।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3