जिला जींद की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU की मीटिंग सम्पन्न

एफएलएन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापकों की बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिसेज को चिन्हित करे :- रोहताश वर्मा

जिला जींद  की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU की मीटिंग सम्पन्न

जिला जींद  की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU की मीटिंग सम्पन्न
एफएलएन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापकों की बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिसेज को चिन्हित करे :- रोहताश वर्मा 
जींद :- निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला जींद  की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU की नवंबर माह की मीटिंग राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई । जिला स्तर पर गठित डीपीआईयू का आयोजन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा  की अध्यक्षता में व जिला एफएलएन समन्वयक राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में  किया गया । जिला  एफएलएन कोऑर्डिनेटर राजेश वशिष्ठ ने एफएलएन से संबंधित सभी खंड में किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं बेहतर इम्प्लीमेंटशन हेतु योजनाओं की रूप रेखा प्रस्तुत की जिसमें खंड प्लान इम्प्लीमेंटेशन, वर्क बुक्स एवं अध्यापक संदर्शिका वितरण, टीएलएम वितरण, एफएलएन जिला स्कोर कार्ड में जिला जींद  द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन, आगामी माह तक के एफएलएन प्लान पर विद्यालयों में कार्य सुनिश्चित करवाना, जॉयफूल शनिवार का बेहतर उपयोग, पहाड़ा प्रतियोगिता, निपुण रामलीला प्रतियोगिता, बालगीत प्रतियोगिता, प्राथमिक अध्यापकों हेतु टैबलेट वितरण, एवं प्राथमिक शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं आगामी रणनीति बनाई गयी । जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डीपीसी,एपीसी,एसडीजी सदस्यों तथा डाईट के वरिष्ट प्रवक्ताओं को निपुण हरियाणा अभियान को सफल बनाने में  जिला एफएलएन समन्वयक राजेश वशिष्ठ के साथ एकजुट होकर कार्य करने का सन्देश दिया । उन्होंने बताया की जल्द ही सभी प्राथमिक शिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शुरू होने जा रहा है इसे सफल बनाने के  लिए सभी  मास्टर ट्रेनर, सभी की रिसोर्स पर्सन, व जिले के सभी एबीआरसी, बीआरपी अपनी तैयारी में जुट जाए । उन्होंने  एफएलएन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापकों की बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिसेज को चिन्हित करने को कहा । डीपीसी सुभाष वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति व एबीआरसी अमनदीप ने अपने सुझाव रखे ।  इस अवसर पर सुरेन्द्र,हरीश,बलराज,प्रवीन,गौरव शर्मा,प्रदीप,गुलाब  आदि भाग लिया ।

What's Your Reaction?

like
10
dislike
0
love
6
funny
0
angry
0
sad
0
wow
8