हिंदी प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ ने राज्य स्तरीय लोकनृत्य विधा में पाया द्वितीय स्थान
पंचकूला के डीईओ , डीईईओ व डीपीसी ने अशोक वशिष्ठ को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया
हिंदी प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ ने राज्य स्तरीय लोकनृत्य विधा में पाया द्वितीय स्थान
पंचकूला के डीईओ , डीईईओ व डीपीसी ने अशोक वशिष्ठ को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया
हिसार :- हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में जिला हिसार से भागीदारी कर रहे
जिले के नोडल अधिकारी सतीश बलमिया व एपीसी अनिल सिवाच ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा हर वर्ष शिक्षकों की गायन, वादन लोक नृत्य व त्रिआयामी दृश्य कला विधाओं में प्रतियोगिता करवाई जाती है। पंचकूला के जैनेंद्र गुरुकुल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हिसार की ओर से चार पुरुषों व चार महिला शिक्षकों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला हिसार के शिक्षकों ने पाँच पुरस्कार जीतने में सफलता प्राप्त की। वोकल क्लासिकल में अग्रोहा के डॉक्टर सरबजीत सिंह प्रथम , लोक नृत्य में नलवा के अशोक वशिष्ठ द्वितीय, आदमपुर गांव की कल्याणी ने तृतीय, क्लासिकल नृत्य में मैयड़ की नीतिका ने तृतीय तथा दृश्य कला में मामनपुरा की मीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पंचकूला के डीईओ , डीईईओ व डीपीसी द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला हिसार की ओर से लोकेश शर्मा, अनु खनगवाल व सतपाल सिंह का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। डीपीसी प्रवीन मल्होत्रा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल , बीआरसी विजय शर्मा, प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने विजेता शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।