सविधान दिवस पर बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया सन्देश

सविधान दिवस पर बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया सन्देश
सविधान दिवस पर बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया सन्देश

सविधान दिवस पर बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया सन्देश
पहला कदम फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन द्वारा सविधान दिवस पर स्कूली बच्चों कि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी जिसमे मुख्य अतिथि पहला कदम फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश वशिष्ठ ने भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया।इस अवसर पर बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता ,ड्राइंग –पेंटिंग प्रतियोगिता ,बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर जागरूकता रैली ,आयोजित हुई ।राजेश वशिष्ठ ने बच्चों को बताया कि भारत एक गणतंत्र देश है। डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता वाली समिति ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया और 26 नवंबर 1949 में संविधान सभा को सौंपा। इसके दो वर्ष बाद 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान को देशभर में लागू किया गया। उस समय भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता ने की उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि 1948 की शुरुआत में डॉ अम्बेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया और उसे संविधान सभा में पेश किया। 26 नवंबर 1949 को इस मसौदे को बहुत कम संशोधनों के साथ अपनाया गया था। भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। भारत की संविधान सभा की स्थापना 1946 में हुई थी। यह 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों में फैले 166 दिनों तक चली। रीना, अंकुश, माफी, पूजा, रचना, शीतल, प्रीती, मंजू, पिंकी, , नूतन, साक्षी को अलग अलग प्रतियोगिता में उनके श्रेष्ट प्रदर्शन पर प्रथम ,द्वितीय स्थान पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संस्था सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
0
wow
1