पहला कदम फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर पानी के सकोरे लगाये

पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था करें :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर पानी के सकोरे लगाये

पहला कदम फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर पानी के सकोरे लगाये 
पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था करें :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :- पहला कदम फाउंडेशन सदस्यों ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नेशनल प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज पार्कों में पेड़ों पर पानी के सकोरे लगाये।राजेश वशिष्ठ ने बताया कि गर्मी के सीजन में जब  पानी की किल्लत से इन्सान का हाल बेहाल हो जाता है तो पशु और पक्षियों का तो इससे और बुरा हाल बनता है इसलिए संस्था सदस्यों ने बीड़ा उठाया है की वे गर्मी में सभी पार्कों में पेड़ों पर पानी के सकोरे लगायेंगे। गर्मी से राहत देने के लिए पेड़ों पर पानी के सकोरे टांग कर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।साथ ही लोगों को पानी से भरे सकोरे लटकाने के लिए प्रेरित कर रहे है।हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे लटकाए। जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना और पानी के लिए भटकना न पड़े। स्कूलों में भी यह अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने बताया कि गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है।लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था की जाती है लेकिन पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि भीषण गर्मी से पक्षियों को राहत मिल सके।लोगों को पक्षियों के लिए गर्मी में पानी की महत्ता यह बताती है कि बूंद बूंद पानी के उपयोग के साथ पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है। आज अगर हम जल संरक्षण के महत्व को नहीं समझे तो भविष्य पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। संस्था सदस्य अमनदीप व  मोहनलाल  ने कहा कि इंसान तो गर्मी से बचने के उपाय कर लेते हैं लेकिन पक्षियों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाता जिससे वे काल कलवित हो जाते हैं। संस्था के जिला युवा प्रधान सोमबीर ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए लोगो को जागृत करने व परिवार के साथ पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लें इससे पुण्य तो मिलेगा ही। साथ ही बच्चे पक्षियों की जान बचाने के लिए आगे आएंगे।इस अवसर पर गौरव,नीरज,रुद्रांश,दुष्यंत आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3