5 बुलबुल लड़कियों सहित फ्लॉक लीडर संतरों ने राज्य स्तरीय हीरक पंख प्रशिक्षण में लिया भाग

बुलबुल लड़कियों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा

5 बुलबुल लड़कियों सहित फ्लॉक लीडर संतरों ने राज्य स्तरीय हीरक पंख प्रशिक्षण में लिया भाग


जींद :-हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा चार दिवसीय राज्य स्तरीय हीरक पंख प्रशिक्षण का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केंद्र अम्बाला में हुआ जिसमे जिला जींद का नेतृत्व फ्लॉक लीडर संतरों रानी ने 5 बुलबुल हिमांशी,दीपिका,सुशील,संजना,शिक्षा सहित किया । जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे घर से बाहर रहने व स्वयं करके सीखने की आदत डाले जिससे उनमे आत्म विश्वाश बढे ।बुलबुल की गतिविधियाँ तारा कहानी पर आधारित है जिसमे छोटे छोटे खेलों का आयोजन होता है जिससे लड़कियों को दैनिक जीवन में काम आने वाले कार्यों को करना होता है ।आज समय के अनुसार हम खुद भी व बच्चे भी शहरी जीवन जीने के आदि हो चुके है जिससे बच्चों में आलस की भावना बढ़ गयी है ।बच्चे अपने हर कार्य में माता पिता पर निर्भर हो रहे है ।कब बुलबुल गतिविधियों से उनका सर्वंगीण वकास होता है ।हीरक पंख प्रशिक्षण के बाद इन लड़कियों को नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड के लिए टेस्ट देना होगा उसके बाद इन्हें नेशनल चीफ कमिश्नर द्वारा नई दिल्ली राष्ट्रीय मुख्यालय में सम्मानित किया जायेगा जो इन बच्चों के लिए तथा जिला जींद के लिए गर्व की बात होगी ।कब बुलबुल गतिविधियों में जिला जिला जींद पिछले 16 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये हुए है ।खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र हुड्डा,डी ओ सी गाइड उषा गुप्ता फ्लॉक लीडर सुनीता,मुकेश,कविता ने सभी बच्चों को उनके श्रेष्ट प्रदर्शन पर शुभ  कामनाये दी ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0