75कब बच्चों को किया सम्मानित
देश का भविष्य इन नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में है :-हरवीर चौहान
75 कब बच्चों को किया नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित
देश का भविष्य इन नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में है :-हरवीर चौहान
जींद :- अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने वाले 75 कब बच्चों को आज मोतीलाल स्कूल में पहला कदम फाउंडेशन कि तरफ से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला आबकारी एवं कराधान अधिकारी हरवीर चौहान ने शिरकत की ।उन्होंने बच्चों कि कब ग्रीटिंग,टोटम पोल,सिक्सर गीत,ब्रिज,गेजेट,मंकी पुल,फ़ूड प्लाजा का बारीकी से निरीक्षण किया और बच्चों कि मेहनत और उनके जूनून को देखते हुए उनके कार्य कि सराहना करते हुए कहा कि देश का भविष्य इन नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में है ।ये बच्चे घर और परिवार कि जिम्मेदारी को जरुर समझेंगे क्योकि इन्होने कब बुलबुल गतिविधियों से विकट समय में जीवन जीने कि कला हासिल कर ली है इसलिए ये कब के दोनों नियम कि पालना करते हुए ओरो के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नरेंद्र अत्री चैरमैन जिला बाल कल्याण कमेटी ने बच्चों कि जिज्ञासा को देखते हुए काव्य और लेखन के प्रति प्रेरित किया । पहला कदम फाउंडेशन के राज्य प्रधान एवं नेशनल यूथ अवार्डी सुभाष ढिगाना ने बच्चों को अपने जीवन से परिचित करवाते हुए बताया कि उन्होंने भी अपने जज्बे और जूनून से कड़ी मेहनत करते हुए नेशनल अवार्ड हासिल किया ।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है इसके लिए सभी कब मास्टर बधाई के पात्र है ।प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कब बुलबुल गतिविधि से जिले का नाम इसी प्रकार से रोशन करते हुए बच्चे आगे बढे ।सभी गोल्डन एरो अवार्डी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर डीओसी उषा गुप्ता,संतरों रानी,गौरव आसरी,काजल,किरण,मुकेश,एडवोकेट विजय शर्मा,गौरव शर्मा उपस्थित रहे ।