दूसरा राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन रविवार को

दूसरा राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन रविवार को

                                  पहला कदम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना:-अशोक वशिष्ठ 
जींद :-सरकारी विद्यालयों के छात्रों को अभिव्यक्ति हेतु मंच प्रदान करने , भाषाई कौशलों के विकास व हिंदी भाषा के प्रचार - प्रसार के उद्देश्य से दूसरे राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया जाएगा। प्रवक्ता अशोक वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला कदम फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस बाल कवि सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राएं बाल कवि की भूमिका में अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष से यह आयोजन ऑनलाइन किया गया है जबकि इससे पूर्व 5 वर्षों तक खंड स्तरीय आयोजन होता रहा। बाल कवि सम्मेलन में छात्र पाठ्यक्रम की, अपनी पसंद के कवि कवयित्री की वह स्वरचित कविताओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार श्री रामनिवास मानव होंगे जबकि अध्यक्षता एससीईआरटी गुरुग्राम की विषय विशेषज्ञ तनु भारद्वाज की रहेगी। सम्मेलन में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पहला कदम फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए जाएंगे। छात्रों की प्रस्तुति का  सजीव प्रसारण फेसबुक पर प्रसारित किया जाएगा। पहला कदम फाउंडेशन कोरोना काल में जन जागरूकता के साथ - साथ छात्रों के के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहा है। छात्र-छात्राओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। पहला कदम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है । इस अवसर पर प्रवक्ता सुरेश राणा, पंकज गौड़, राजेश भारद्वाज, सुनील कुमारी, मुनेश कुमारी, रूपम अहलावत, विजय कुमार, सुनील पुलत्स्य ,राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1