पहला कदम फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

 पहला कदम फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
 पहला कदम फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

पहला कदम फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

 शिविर  में 61 यूनिट किया रक्तदान

जींद :- आज सामान्य अस्पताल जींद में पहला कदम फाउंडेशन व एच डी एफ सी बैंक के सयुंक्त तत्वाधान में रक्तदान कैंप आयोजित किया गया जिसमें समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आकर समाज सेवा से जुड़े नेक कार्य में अपना योगदान देने वाले रक्त दाताओं को बैज लगाकर सडक सुरक्षा हेतु हेलमेट देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि समाज सेवी सुनील रेढू  ने सभी रक्त दाताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि कोई भी आदमी अपना रक्त सड़क पर न बहाए  बल्कि किसी की जान बचाने के लिए अपना रक्त दें।पहला कदम फाउंडेशन नेक कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  पदमश्री व अर्जुन अवार्डी कैप्टन चांदराम ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सभी का दिल से आभार व्यक्त किया और बताया कि खून किसी फेक्ट्री में नही बनता बल्कि हमारी नसों में संचार करता है इसलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना है । सुभाष ढिगाना नेशनल अवॉर्डी व पहला कदम फाउंडेशन के हरियाणा स्टेट प्रेजिडेंट  ने बताया कि यह रक्तदान शिविर वरिष्ट आईपीएस अधिकारी डीआईजी शशांक आनंद के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया।जींद में प्रति वर्ष 5 नवम्बर को उनके जन्मदिन पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है उन्होंने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती बल्कि रक्तदान से अनेक बीमारियों का पता चलता है और आदमी दुगने उत्साह से कार्य करता है। डॉ नरेश जागलान  ने सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी। आठवा वचन एक प्रतिज्ञा फिल्म के निर्माता रामनिवास शर्मा ,राष्ट्रीय शिक्षक अवार्डी सुरजभान अलेवा ,कैप्टन राजेन्द्र रेढू,कैप्टन सज्जन बूरा,डॉ योगेश नांदल, एच डी एफ सी बैंक के वरिष्ट प्रबन्धक विकास राज गुप्ता,डॉ देवेन्द्र भम्भेवा,सुरेश कोहाड़,अनूप सिंह  ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढाते हुए उनके द्वारा किये गये रक्तदान कि सराहना की । इस अवसर पर पहला कदम फाउंडेशन सदस्य अमन ,महेंद्र गौतम ,देवेन्द्र ,विक्रम , ने भी रक्तदान किया व साहित्यकार ओमप्रकाश चौहान ।इस रक्तदान की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें 64 बार रक्तदान करने वाले नरेश माथुर ,पवन पेटवाड़  ने 29 वी बार,साहिल अग्रवाल ने 19वी,विक्रम मलिक 10 वी बार व पिता पुत्र राजेश व अरुण ने भी  रक्तदान किया और रक्तदान  करने वाले सभी युवाओं में जज्बा और जूनून दिखाई दिया। एक महिला ने भी रक्तदान किया और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया। पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कैंप में 61 यूनिट रक्तदान किया गया और हमारी सोच भी यही है कि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान कैंप आयोजित करती रहेगी। सभी रक्त दाताओं को हेलमेट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी मंजू ढिगाना, ,गौरव ,एडवोकेट सियाराम भारद्वाज,राजबीर खान ,सुनील नेहरा ,संजय भोंगरा,अमित दलाल ,राजेन्द्र दलाल,संदीप धिलोवाला, लक्ष्य शर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0