पहला कदम फाउंडेशन ने किया लडकियों को जागृत

पहला कदम फाउंडेशन ने किया लडकियों को जागृत
पहला कदम फाउंडेशन ने किया लडकियों को जागृत

पहला कदम फाउंडेशन ने किया लडकियों को जागृत 
गुड टच,बेड टच की जानकारी देना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज सुप्रीम स्कूल जींद में लड़कियों को गुड टच,बेड टच की जानकारी से अवगत करवाया।मास्टर ट्रेनर संतरों रानी व राज कुमार ने लड़कियों को इस बारे अवगत करवाते हुए उनको अलग अलग जानकारी दी जिससे वे पहचान सके कि सामने वाला व्यक्ति किस प्रकार कि सोच बनाए हुए है । पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि महिलाओं को बहुत अत्याचारों का सामना करना पड़ता है। लड़कियों से छेड़-छाड़, सामाजिक हिंसा के अंतर्गत आती है। जो महिलाओं तथा समाज के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहीं हैं।महिलाओं के प्रति होती छेड़छाड़में लगातार इज़ाफा हो रहा है और अब तो ये चिंताजनक विषय बन चुका है। महिला छेड़खानी से निपटना समाज सेवकों के लिए सिरदर्द के साथ-साथ उनके लिए एक बड़ी जिम्मेवारी भी है। हालाँकि महिलाओं को जरुरत है की वे खुद दूसरों पर निर्भर न रह कर अपनी जिम्मेदारी खुद ले व गुड टच,बेड टच से जागरूक हो ताकि सामने वाले का इरादा भापकर अपना बचाव करे ।स्कूल प्रधानाचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी ने लड़कियों के लिए इस प्रकार कि जानकारी बहुत लाभदायक बताई उन्होंने कहा कि आज जरूरत बन चुकी है कि हम बेटियों को खुल कर इस बारे जानकारी दे । इस अवसर पर गौरव ,मनोज ,ज्योति ,संगीता ,पूजा उपस्थित रही ।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2