शिक्षक दिवस विशेष ………………………..
राजेश वशिष्ठ ने अपने जुनून से बच्चों को दिलाई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
जींद :- कुछ करने का जज्बा ओर जुनून हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।राजेश वशिष्ठ ने ऐसा कर दिखाया ।बचपन से ही भीड़ से अलग हटकर अपनी पहचान बनाने का जुनून रखने वाले शिक्षाक राजेश वशिष्ठ ने ऐसा कर दिखाया जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता ।जींद जिला कबिंग के क्षेत्र में लगातार सत्रह वर्षों से श्रेष्ठता का परचम लहरा रहा है। वर्ष 2009 में 50 वर्ष 2010 में 120, वर्ष 2011, में 90 बच्चों ने गोल्डन ऐरो अवार्ड प्राप्त किया। वर्ष 2012 में तो इन्होने एक नया ही कीर्तिमान स्थापित कर दिया। हरियाणा प्रदेश को मिले 228 अवार्डों में से अकेले जींद ने 180 अवार्ड जीते। एक ही जिले ने लगभग 80 प्रतिशत पुरस्कारों पर कब्जा जमाया।वर्ष 2015 में 110 ,वर्ष 2016 में एक बार फिर से इतिहास बना डाला ।पुरे हरियाणा से 74 बच्चों का चयन गोल्डन एरो अवार्ड में हुआ ।सभी 74 बच्चे जिला जींद के थे ।सौ प्रतिशत अवार्ड दिलवाकर एक बार फिर से अपनी मेहनत का सबूत दिया। वर्ष 2017 में 61 बच्चों को गोल्डन एरो अवार्ड मिला ।पुरे हरियाणा में एक बार फिर से प्रथम स्थान रहा । वर्ष 2018 में एक बार फिर 65 कब और 13 बुलबुल को गोल्डन एरो अवार्ड मिले । इस असाधारण प्रदर्शन का पूरी तरह से जिले के जिला संगठन आयुक्त ,(कब -बुलबुल )राजेश वशिष्ठ को जाता है। कब व बुलबुल की गतिविधियों में अपने जिले को नई बुलंदियों तक पहुचाने वाले राजेश वशिष्ठ को 6 अगस्त 2013 को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम जगन्नाथ पहाडिया ने मैडल ऑफ मैरिट से सम्मानित किया। 5 सितम्बर 2014को राज्य शिक्षक पुरस्कार से महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने सम्मानित किया।2 मार्च 2016 व 24 मई 2018 को महामहिम राज्यपाल से प्रथम स्थान की शील्ड प्राप्त की।10 सितम्बर 2016 को रैडक्रॉस गतिविधियों में श्रेष्ट कार्य के कारण महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी ने मेरिट अवार्ड देकर सम्मानित किया। गत वर्ष महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी से भी बुलबुल लड़कियों सहित सम्मानित होने का गौरव प्राप्त कर चुके है । वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक राष्ट्रीय स्तर ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहर चुके है । श्री वशिष्ठ अब तक 47 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा दूसरों को भी इसके लिए लगातार प्रेरित करते रहे हैं। शिक्षक राजेश वशिष्ठ अनेक सामाजिक मुद्दों के विषय में जिला,राज्य और राष्ट्रीय आयोजनों के माध्यम से अभियान चला रहे हैं,जैसे जल सरंक्षण ,कन्या भ्रूणहत्या ,पर्यावरण प्रदूषण ,स्वच्छ्ता अभियान ,एड्स ,पोलियो,पोलीथिन आदि।