अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने चलाया उपभोक्ता जागरूकता अभियान

जिले के विद्यालयों में बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को किया जागरूक

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने चलाया उपभोक्ता जागरूकता अभियान

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने चलाया उपभोक्ता जागरूकता अभियान
जिले के विद्यालयों में बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को किया जागरूक
जींद :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले में एक सप्ताह तक चलने वाला विशेष अभियान आरंभ किया गया है। जिला संयोजक राजेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में जाकर पंचायत के सदस्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।राजेश वशिष्ठ ने कहा कि आज के युग में उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है। जब तक उपभोक्ता अपने अधिकारों को नहीं जानता, तब तक उसका शोषण होता रहेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को वस्तु या सेवा खरीदते समय उसकी गुणवत्ता, मूल्य, मात्रा और वैधता की जांच अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा, जानकारी, चयन, सुनवाई और निवारण का अधिकार प्राप्त है।
इसी क्रम में आज राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश वशिष्ठ ने “जागो ग्राहक जागो” अभियान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता जागरूकता केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग रहेगा तो समाज में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत के सक्रिय सदस्य सुनील, विजय, मांगेराम, सुदेश, कुलबीर, रविन्द्र और देवेन्द्र ने उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित पत्रिकाएं वितरित कीं और उपस्थित लोगों को उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4000 तथा उपभोक्ता शिकायत पोर्टल consumerhelpline.gov.in की जानकारी दी।
 विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी से बच्चे भविष्य में सजग नागरिक बनेंगे और समाज में शोषण की प्रवृत्ति को समाप्त करने में योगदान देंगे। अंत में राजेश वशिष्ठ ने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी फैलाएं ताकि हर व्यक्ति जागरूक होकर अपने अधिकारों की रक्षा कर सके।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
5
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4