पहला कदम फाउंडेशन ने सामान्य अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 38 यूनिट किया रक्तदान

पहला कदम फाउंडेशन ने सामान्य अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

 रक्तदान एक मानव का दुसरे मानव के लिए एक अनमोल उपहार :-राजेश ख्यालिया          

38 लोगों ने स्वेच्छा से  किया रक्तदान

जींद :- पहला कदम फाउंडेशन ने आज सामान्य अस्पताल जींद के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक  रक्तदान कैंप आयोजित किया जिसमे 38 युवाओं ने रक्तदान किया । मुख्य अतिथि जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया ने सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा की आज समय की मांग है कि कोई भी आदमी अपना रक्त सड़क पर न बहाए  बल्कि किसी की जान बचाने के लिए अपना रक्त दें क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नही है यह मानव शारीर में उत्पन होता है ।रक्तदान एक मानव का दुसरे मानव के लिए एक अनमोल उपहार होता है।विशिष्ट अतिथि सचिव रेडक्रॉस सोसायटी रवि हुड्डा ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि पहला कदम फाउंडेशन की नेक सोच का स्वागत करते है की इन्होने किसी जरुरतमन्द की जिन्दगी बचाने के बारे में अपना योगदान दिया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  सुभाष ढिगाना नेशनल अवॉर्डी ने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती बल्कि रक्तदान से अनेक बीमारियों का पता चलता है और आदमी दुगने उत्साह से कार्य करता है तथा ओरो को भी प्रेरित करने का कार्य करता है । मुख्याध्यापक संत कुमार  ने सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पहला कदम फाउंडेशन जिला युवा प्रधान सोमबीर सचिव नरसी ने भी रक्तदान किया ।शिविर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक नीरज व सोमबीर का विशेष सहयोग रहा। इस रक्तदान की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई तथा पहली बार रक्तदान करने वालों की संख्या ज्यादा देखने को मिली ।संतरों,उषा गुप्ता,सविता,मीनाक्षी आदि महिलाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित किया। पहला कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस कैंप में 38 यूनिट रक्तदान किया गया और हमारी सोच भी यही है कि हम रक्तदान के लिए प्रेरित करे और अपना रक्त व्यर्थ न बहाकर किसी अनजान की जिन्दगी बचाने में लगाये इसलिए  सबसे बढ़िया तरीका रक्तदान ही है ।संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान कैंप आयोजित करती रहेगी। इस अवसर पर आचार्य सूर्य देव, साहित्यकार ओमप्रकाश चौहान, समाज सेविका संतोष देवी,सुरेन्द्र यादव,अशोक , नरेश, सोमबीर, नीरज,मनीष,कविता,अंजू,नीरू,पूजा,स्नेहा,मुस्कान,ममता,नरसी,सचिन इक्क्स,महाबीर पिलानिया, आदि मौजूद रहे

 

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like
8
dislike
0
love
6
funny
0
angry
0
sad
0
wow
5