पहला कदम फाउंडेशन की केदारनाथ साहसिक यात्रा

जीवन का एक ही लक्ष्य हैं की देश के हर युवा को साहसिक गतिविधियो के साथ जोड़े :- सुमित चौहान

पहला कदम फाउंडेशन की केदारनाथ साहसिक यात्रा

पहला कदम फाउंडेशन की केदारनाथ साहसिक यात्रा

जींद :-सामाजिक कार्यों के साथ साथ पहला कदम फाउंडेशन ने 65 सदस्यों के साथ केदारनाथ की साहसिक यात्रा की जिसे स्काउटिंग और सामाजिक कार्यों से लाखो युवाओं की दिलो की धडक़न कहे जाने वाले सुमित चौहान ने नेतृत्व करते हुए सभी सदस्यों का मन मोह लिया। सुमित चौहान ने बताया की उन्होंने इस वर्ष भी एक ओर करिश्मा कर दिखाया। इस वर्ष बाबा केदारनाथ के कपाट भक्तो के लिए खोले लाखो श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, उन्होंने भी पहला कदम फाउंडेशन सदस्यों के साथ साथ स्काउटिंग बच्चों को साहसिक यात्रा करवाने की जिम्मेदारी मिली जिसको उन्होंने पूरी निष्ठां के साथ निभाया। उन्होंने बताया की उनके जीवन का एक ही लक्ष्य हैं की देश के हर युवा को साहसिक गतिविधियो के साथ जोड़ कर उसे साहसिक बना सकें ताकि भविष्य में वह देश के काम आ सके। पहला कदम फाउंडेशन के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि यह संस्था का दूसरा साहसिक यात्रा कार्यक्रम था।संस्था सामाजिक कार्यों के साथ साथ इस प्रकार की साहसिक यात्रा के कार्यक्रम भी करती है ताकि युवा वर्ग स्वयं देखकर सीखे,तथा स्वयं करके सीखे। संस्था के लिए गर्व की बात है की मास्टर ट्रेनर सुमित चौहान के नेतृत्व में युवा वर्ग को साहसिक यात्रा करने का अवसर मिला क्योकि एक छोटे से गांव में जन्मे सुमित चौहान ने आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है । गौरव ने बताया की आज के युवा वर्ग के लिए एक उदाहरण है जो उनके जीवन को बदल सकता है।अंधेरे से क्यों डरते हो दोस्त, एक दिया जला कर तो देखो,मंजिल दूर हुई तो क्या हुआ, पहला कदम बढ़ा कर तो देखो।पहला कदम फाउंडेशन ने सभी प्रतिभागी सदस्यों का हौसला बढाते हुए इस प्रकार की यात्रा से जुड़ने पर सभी का आभार व्यक्त किया ।

What's Your Reaction?

like
12
dislike
0
love
5
funny
2
angry
2
sad
0
wow
2