पहला कदम फाउंडेशन ने गांधी व शास्त्री को पुष्प अर्पित करके निकाली नशा मुक्त रैली

महापुरुष देश की धरोहर होते है :-रवि हुड्डा

पहला कदम फाउंडेशन ने गांधी व शास्त्री को पुष्प अर्पित करके निकाली नशा मुक्त रैली
पहला कदम फाउंडेशन ने गांधी व शास्त्री को पुष्प अर्पित करके निकाली नशा मुक्त रैली

पहला कदम फाउंडेशन ने गांधी व शास्त्री को पुष्प अर्पित करके निकाली नशा मुक्त रैली

महापुरुष देश की धरोहर होते है :-रवि हुड्डा

जींद :-उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी डॉ मनोज कुमार के मार्गदर्शन में तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी जींद के तत्वाधान में पहला कदम फाउंडेशन के सहयोग से आज लघु सचिवालय में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम करके उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया किया ।कार्यक्रम में नशा उन्मूलन को लेकर फाउंडेशन सदस्यों ने सन्देश पट्टिकाओ के साथ लोगो को जागरूक करते हुए सभी को नशे के दुष्प्रभाव से बचने का सन्देश देते हुए साईकिल रैली निकाली ।इस मौके पर सभी युवाओं को जीवन में कभी नशा न करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रवि हुड्डा और उनकी पत्नी मेघा हुड्डा ने शिरकत करते हुए महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की हमे अपने महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलना चाहिए क्योंकि महापुरुष देश की धरोहर होते है ।साथ ही उन्होंने रेडक्रॉस की गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल यूथ अवार्डी सुभाष ढिगाना ने की।उन्होंने युवाओं को अपने सन्देश में बताया की किसी भी देश को उन्नति के पथ पर तीव्र गति देने में उसके युवाओं का योगदान होता है इसलिए युवा वर्ग को सही दिशा में कार्य करना चाहिए ।पहला कदम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की पहला कदम फाउंडेशन समय समय पर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता रहता है ।उषा गुप्ता और संतरों ने युवा लड़कियों का मनोबल बढाते हुए आगे बढ़ने का सन्देश दिया। इस अवसर पर एम ए जे सिधकी,डॉ दिनेश,महाबीर पिलानिया,सोमबीर,सुनैना, राजकुमार,नरसी,ममता,मुस्कान,रजनी,विशाल,प्रमोद,हरीश,धीरज,जतिन आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
9
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3