गाइड विंग, पीटी उषा ओपन ग्रुप ने किया पौधा रोपण

सांस लेने का एकमात्र जरिया है वो है वृक्ष :- उषा गुप्ता

गाइड विंग, पीटी उषा ओपन ग्रुप ने किया पौधा रोपण
गाइड विंग, पीटी उषा ओपन ग्रुप ने किया पौधा रोपण

गाइड विंग, पीटी उषा ओपन ग्रुप ने किया पौधा रोपण 
सांस लेने का एकमात्र जरिया है वो है वृक्ष :- उषा गुप्ता 
जींद :-जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय कन्या विद्यालय नगूरा में गाइड विंग व पीटी उषा ओपन ग्रुप की लड़कियों ने वन महोत्सव के उपलक्ष पर पौधारोपण करके लड़कियों और स्टाफ सदस्यों को प्रेरित किया।उषा गुप्ता ने बताया की वन जीवन है। इसांन को यदि इस धरती पर जीवित रहना है तो उसे सांस लेने की जरुरत है। यदि सांस लेने में ऑक्सीजन नहीं होगी तो हम जीवित भी नहीं होंगे। जिस तरह से रहना, खाना, पीना, सोना जरुरी है वैसे ही सांस लेना भी अति आवश्यक है। सांस लेने का एकमात्र जरिया है वो है वृक्ष। यदि वृक्ष नहीं होगें तो हम ताजा सांस नहीं ले सकते, हमें जरुरी तत्वों की प्राप्ति नहीं होगी। जिंदगी का पर्याय ही वृक्ष हैं। इन्हीं वृक्षों को बचाए रखने के लिए गाइड विंग और पीटी उषा ओपन ग्रुप की लड़कियों ने 1 सप्ताह तक पौधा रोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया । इस महोत्सव का उद्देश्य मनुष्यों को वृक्षों के प्रति जागरुक करना है । उन्होंने बताया की जुलाई-अगस्त का महीना वर्षा ऋतु का होता है और पेड़-पौधों के उगने के लिए यह नमी का मौसम अच्छा माना जाता है। इस मौसम में पेड़-पौधे जल्दी उगते हैं। इस अवसर पर गीता,रीना,सीमा,काजल,पायल,ज्योति,मोनिका,मीनू ने पौधा रोपण में अपना योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1