पहला कदम फाउंडेशन व हिंदी अध्यापकों के सहयोग से तीसरा राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल- कवि सम्मेलन आयोजित

state haryana bharat

पहला कदम फाउंडेशन व हिंदी अध्यापकों के सहयोग से तीसरा राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल- कवि सम्मेलन आयोजित


जींद :-हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के भाषाई कौशल विकसित करने, अभिव्यक्ति हेतु मंच प्रदान करने तथा हिंदी की विविध विधाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से पहला कदम फाउंडेशन ने राज्य भर के हिंदी अध्यापकों के सहयोग से तीसरे ऑनलाइन बाल- कवि सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में 6 जिलों के 16 बाल कवियों ने स्वरचित रचनाओं का पाठ किया वहीं शिक्षकों ने श्रोता की भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक अशोक वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉक्टर सुनीता यादव विषय विशेषज्ञ एससीईआरटी गुरुग्राम शामिल रही। उन्होंने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए बाल कवियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित लेखन व अभिव्यक्ति के माध्यम से समाज को जन जागरूक करने का आह्वान किया। प्रवक्ता सुरेश राणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।सम्मेलन की शुरुआत हिसार से विद्या ने सरस्वती वंदना के साथ की उन्होंने अपनी कविता 'शायद यही बचपन था' के माध्यम से बचपन की यादें ताजा करवा दी। पलवल के छात्र गौरव ने हिंदी भाषा का महत्व इन पंक्तियों में बताया 'सरस सरस है हिंदी भाषा यह भावों की खान बनी, तुलसी मीरा और कबीर कहीं यह रसखान बनी।' आदमपुर से स्मृति में अपनी भावना प्रधान कविता 'बोलो खुशी का मोल है क्या' के माध्यम से मनुष्य को खुश रहने के अनेक तरीके बताए। मुर्तजापुर  विद्यालय कुरुक्षेत्र की छात्रा रितु ने मां की महिमा का बखान इन पंक्तियों में किया 'शब्द हैं हम मां भाषा है, इच्छा है हम मां अभिलाषा है।' नलवा हिसार विद्यालय की छात्रा पीयूष ने स्वरचित कविता 'इसलिए है हिंदी सर्वोपरि' के माध्यम से हिंदी के सर्वोपरि होने तथा राष्ट्रभाषा बनाने का भाव अभिव्यक्त किया। लाडवा हिसार से दीप्ति शर्मा ने कवि मन की उलझन को कविता से यूं समझाया कि 'कुछ लिखने को जी चाहता है पर क्या लिखूं कुछ समझ नहीं आता है ।'देवांशी करनाल , रेखा नांगल चौधरी से तथा जन्नत,नेहा, शिखा, कुरुक्षेत्र ने गीत सुनाया। कमालपुर कैथल से सलोनी ने ओज स्वर के साथ अपनी कविता के माध्यम से हर क्षेत्र में बेटियों द्वारा आगे बढ़ाने की बात कही। रंजन ने नारी के सम्मान पर अपनी कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सुनील पुलस्त्य   पंकज गौड़, देवेंद्र गौड़, अरुण कहरवा, सुभाष शास्त्री, सुनील कुमार,पवन व अन्य शिक्षकों ने भागीदारी की।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2