पहला कदम फाऊंडेशन ने किया 33 यूनिट रक्तदान .................

एचसीएस अधिकारी मनदीप कुमार के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान

पहला कदम फाऊंडेशन ने किया 33 यूनिट रक्तदान .................

पहला कदम फाऊंडेशन ने किया 33 यूनिट रक्तदान .................
एचसीएस अधिकारी मनदीप कुमार के जन्मदिन पर युवाओं ने किया रक्तदान
जींद :- पहला कदम फाऊंडेशन ने नागरिक हस्पताल जींद के ब्लड बैंक में असंध के एसडीएम मनदीप कुमार के 33 वें जन्म दिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 33 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा अवार्डी सुभाष ढिगाना ने व मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता तथा समाजसेवी  रामनिवास शर्मा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बनभौरी धाम से पुजारी राजेश कौशिक, डा. योगेश नांदल व ढिगाना के सरपंच विनोद कुमार शामिल रहे। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यों के साथ साथ रक्तदान से किसी अनजान व जरुरतमन्द व्यक्ति की जान बचाने का है। रामनिवास शर्मा ने पहला कदम फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कि सराहना की और बताया कि रक्तदान से बढकर कोई दान नही होता इसलिए पहला कदम फाउंडेशन ने नेक कार्य करते हुए सामाजिकता का परिचय दिया है । सुभाष ढिगाना ने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए जो स्वयं के लिए तथा समाज के लिए भी लाभदायक होता है ।रक्तदान कैंप में राजेश कौशिक ने 75 वीं बार, जयनारायण शर्मा ने 52 वीं, सरजू खरैंटी ने 37 वीं व साहिल अग्रवाल ने 25 वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर एडवोकेट सियाराम भारद्वाज, ओमप्रकाश चौहान, सूर्य देव आर्य, महावीर पिलानिया,सोमबीर व सुभाष चन्द्र बोस ओपन ग्रुप सदस्य, संदीप दलाल, अजय रिटोली,  प्रीतम गौतम, दिनेश रामकली, सोमबीर,साहिल गौतम, दिनेश शर्मा ने शामिल होकर रक्तदान शिविर में अपना सराहनीय योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3