बच्चों ने एफ एल एन राखी बनाकर दिया निपुण बनने का सन्देश

बच्चों में प्रतिभा की प्रतिभा को निखारना है :- राजेश वशिष्ठ

बच्चों ने एफ एल एन राखी बनाकर दिया निपुण बनने का सन्देश
बच्चों ने एफ एल एन राखी बनाकर दिया निपुण बनने का सन्देश

बच्चों ने एफ एल एन राखी बनाकर दिया निपुण बनने का सन्देश 
बच्चों में प्रतिभा की प्रतिभा को निखारना है :- राजेश वशिष्ठ


जींद :- निपुण हरियाणा मिशन के तहत आज डीफेंस कॉलोनी स्कूल में कक्षा तीसरी से पांचवी के बच्चों ने अपने हाथों से राखी बनाकर सबको हैरान कर दिया।एफ एल एन के जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए बच्चों द्वारा बनाई राखी का अवलोकन किया।बच्चों कि प्रतिभा को देखते हुए जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा कि कोई कमी नही होती बस जरूरत है उनके व्यक्तित्व को निखारने की ।एफ एल एन गतिविधियों से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है,बच्चों में स्वयं करके सीखने कि प्रवृति बढती है,अनुशासन कि भावना आती है ।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला स्तर पर इस प्रकार से बच्चों को प्रोत्साहित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा है । राजेश वशिष्ठ ने बताया कि शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों में बच्चों के लिए श्रेष्ट कार्य करने वाली संस्था पहला कदम फाउंडेशन कि तरफ से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा ।इस अवसर पर स्कूल मुख्य शिक्षक मोहनलाल और शिक्षिका पुष्पा  ने बच्चों के एफ एल एन राखी मेकिंग प्रतियोगिता में अपना पूरा सहयोग दिया । 

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2