राजेश वशिष्ठ सहित संतरों रानी,उषा गुप्ता,गौरव आसरी को किया सम्मानित

आजकल की युवा पीढ़ी में संस्कारों की कमी होती जा रही है:-राजेश वशिष्ठ

राजेश वशिष्ठ सहित संतरों रानी,उषा गुप्ता,गौरव आसरी को किया सम्मानित

राजेश वशिष्ठ सहित संतरों रानी,उषा गुप्ता,गौरव आसरी को किया सम्मानित 
जींद :- महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 के जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष में टिटोली विद्यापीठ आश्रम  रोहतक में स्वामी इंद्रदेव जी महाराज के 86 वें जन्म दिवस के अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी के विरुद्ध संकल्प हेतु 16वा बेटी बचाओ चतुर्वेदी पारायण महायज्ञ का आयोजन दिनांक 1 मार्च से 12 मार्च तक किया गया। जिसमें अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे  हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के अध्यापकों को भी उनकी विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। जिला जींद से कब बुलबुल गतिविधियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर राजेश वशिष्ठ सहित संतरों रानी,उषा गुप्ता,गौरव आसरी को सम्मानित किया गया।स्वामी आर्यवेश  ने अपने संबोधन करते हुए समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए अध्यापक समाज से विशेष रूप से इन कुरीतियों को दूर करने के लिए निवेदन किया। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी में संस्कारों की कमी होती जा रही है, संस्कारों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है संस्कार की कमी के कारण ही समाज का ताना-बाना टूटता दिखाई देता है ।संस्कार के अभाव में ही समाज से संवेदनशीलता समाप्त हो रही है। यही कारण है कि आज माता-पिता व बुजुर्गों का सम्मान होना बंद हो गया है ।समाज को सही दिशा की ओर ले कर जाना ही संस्कारों के महत्व को समझना पड़ेगा। इसमें मुख्य रूप से युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और समाज में फैली कुरीतियां भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रेरित किया। स्वामी आदित्यवेश  ने आए हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों का टीटोली इंद्रवेश आश्रम में पहुंचने पर उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया और समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी आगंतुकों को शपथ दिलाई।

What's Your Reaction?

like
7
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
5