पहला कदम फाउंडेशन ने बाल दिवस पर बच्चों को किया सम्मानित

पहला कदम फाउंडेशन ने बाल दिवस पर  बच्चों को किया सम्मानित
पहला कदम फाउंडेशन ने बाल दिवस पर  बच्चों को किया सम्मानित

पहला कदम फाउंडेशन ने बाल दिवस पर  बच्चों को किया सम्मानित


समाज को आगे बढाने के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित करना होगा :-राजेश वशिष्ठ  
जींद :-बुलंद हौसलों से हर बाधा को दूर करके जनूनी लोग अपना अलग ही रास्ता बना लेते है ।ये शब्द आज बाल दिवस के अवसर पर पहला कदम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश वशिष्ठ ने कहे ।उन्होंने बताया की पहला कदम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ जरुरतमन्द बच्चों की शिक्षा सुचारू चले इसके लिए वे स्वयं तथा पहला कदम फाउंडेशन समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते है  । अलग अलग स्थानों पर ऐसे जरूरत के बच्चों को चिन्हित किया गया है जँहा बच्चों को अपनी पढ़ाई को आगे बढाने में दिक्कत आ रही है । स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को भी वापिस स्कूल में लाने का अभियान चलाया हुआ है ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे ।यदि समाज को आगे लाना है तो लड़कियों को प्रोत्साहित करना होगा ।लडकियों में अपनी जिम्मेदारी समझने की ज्यादा सूझ बुझ होती है ।वो अपनी जिम्मेदारी का बखूबी से पालन करती है ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मनोज कुमार ने की ।उन्होंने पहला कदम फाउंडेशन के इस नेक अभियान की सराहना की और कहा की आज इस प्रकार की संस्थाओं की जरूरत है जो समाज में जरुरतमन्द लोगो के सहयोग में हमेशा उनके साथ अपना सहयोग बनाये रखते है  ।विशिष्ट अतिथि उषा गुप्ता ने सभी का आह्वान किया की हर व्यक्ति को अपने व देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निभाना होगा  । हर व्यक्ति नेक सोच रखेगा तो हम सबकी जरुरतो को पूरी करने में सक्षम होंगे । आज बाल दिवस पर लड़कियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़ी रूचि लेकर भाग लिया । और प्रथम ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कॉपी ,पैन ,पेंसिल व अन्य जरूरत का सामान देकर सम्मानित किया ।बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया ।अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई । सुई धागा दौड़ में निकिता  प्रथम ,सविता  द्वितीय रही ।प्लेट दौड़ में मुस्कान  प्रथम ,रचना  द्वितीय ।रस्सी बाँध में रितिका प्रथम ,रेखा  द्वितीय रही ।चमच निम्बू दौड़ में जिया  प्रथम ,निकिता  द्वितीय ।ग्रुप डांस में निकिता  ,जिया  ,संगीता  ,आयुषी  ।रंग भरो में आयुषी  प्रथम ,रितिका  द्वितीय ।गीत में मुस्कान  प्रथम ,रचना  द्वितीय रही ।सभी बच्चों को पहला कदम फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ,निकिता ,जिया ,ममता ,सविता ,संगीता ,मुस्कान ,मुस्कान ,रचना ,रितिका ,रेखा उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0