सुप्रीम स्कूल में गाइड विंग का खंड स्तरीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण

बच्चों का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य :-उषा गुप्ता

सुप्रीम स्कूल में गाइड विंग का खंड स्तरीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण
सुप्रीम स्कूल में गाइड विंग का खंड स्तरीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण

सुप्रीम स्कूल में गाइड विंग का खंड स्तरीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण 
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य :-उषा गुप्ता 
जींद :-गाइड विंग ने जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता के नेतृत्व में सुप्रीम स्कूल में खंड स्तरीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण का आयोजन किया।प्रशिक्षण में लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स,गाँठ लगाना,स्वयं करके सीखना,दिन में एक भलाई का कार्य,विपरीत परिस्थितियों में अपने आप को ढालना,जिज्ञासु प्रवृति,नैतिक और सामजिक गुणों का विकास आदि विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता ने बताया कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है बल्कि हर क्षेत्र में लडको से आगे बढ़ रही है इसलिए जरूरी बन जाता है कि उनको अपने कर्तव्यों का भी ज्ञान हो ।गाइड गतिविधियों से लड़कियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है ।सबसे पहले प्रथम सोपान फिर द्वितीय सोपान फिर तृतीय सोपान इसके बाद राज्य पुरस्कार सबसे अंत में लड़की राष्टपति अवार्ड के लिए चयनित होती है ।बच्चों के लिए सबसे सर्वोच्च अवार्ड होता है ।प्रधानाचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार कि गतिविधियों का आयोजन लड़कियों में नैतिकता का सन्देश देता है जो कि बहुत जरूरी है ।घर परिवार और समाज के लिए ये गतिविधियाँ एक प्रेरणा स्रोत है ।गाइड कैप्टन किरण मिश्रा ने लड़कियों का टेस्ट लिया जिसमे लड़कियों ने उत्सुकता से जल बचाव,पर्यावरण संरक्षण,धुम्रपान निषेध पर पट्टिया लेकर रैली में भाग लिया ।सभी लड़कियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर करुणा,रुचिका,बलवान,विकास,राजकुमार,मानषी,सुमन,आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
6
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3