स्काउट स्थापना दिवस मनाया

स्काउट स्थापना दिवस मनाया
स्काउट स्थापना दिवस मनाया
स्काउट एक स्वयंसेवी, गैर-राजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है,:-राजेश वशिष्ठ
   जींद :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व पहला कदम फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आज पहला कदम फाउंडेशन के जिला कार्यालय में सुभाष चन्द्र बोस ओपन ग्रुप ,पीटी उषा ओपन ग्रुप द्वारा स्काउट स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की उन्होंने बताया कि स्काउट एक स्वयंसेवी, गैर-राजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है, जो हर एक नवयुवक को बिना किसी रंग, मूल अथवा जाति भेद के मानवता की सेवा करने का मौका प्रदान करता है। यह आंदोलन अपने लक्ष्यों, सिद्धांतों एवं विधियों के आधार पर कार्य करता है। लार्ड बेडेन पॉवेल द्वारा 1907 में इसकी स्थापना की। इस आंदोलन का उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि वे अनेक सामाजिक मुद्दों के विषय में जिला,राज्य और राष्ट्रीय  आयोजनों के माध्यम से अभियान चला रहे हैं,जैसे पौधारोपण,जल सरंक्षण ,कन्या भ्रूण हत्या ,पर्यावरण प्रदूषण ,स्वच्छ्ता अभियान ,एड्स ,पोलियो,पोलीथिन आदि। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त गाइड उषा गुप्ता ने की उन्होंने बताया कि स्काउटिंग का मतलब आउटिंग के साथ साथ सीखने कि कला इसमें बच्चे खेल खेल में सीखते है।लड़कियों को आत्म रक्षा व नैतिक जानकारी से अवगत करवाया जाता है ताकि वो बिना डर के समाज में आगे बढ़ने को अग्रसर बने। पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने बच्चों को अपने सन्देश में बताया कि युवा वर्ग कि जिम्मेदारी ज्यादा बन जाती है क्योकि आज आज का युवा कल का भविष्य है। आज प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इसलिए पहला कदम फाउंडेशन कि तरफ से बच्चों को पौधे वितरित किये गये ताकि इससे ओरो को भी प्रेरणा मिले ।आज कार्यक्रम में सभी को बैज लगाये गये तथा अगले सप्ताह तक सभी समाजसेवी लोगो व संस्थाओं को भी बैज लगाने का कार्यक्रम जारी रहेगा ।ग्रुप लीडर राजकुमार ने बच्चों को कैंसर रैली के लिए तैयार किया ,बच्चों ने कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली ।सभी बच्चों को सर्टिफिकेट,पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ममता,निक्की,संगीता ,सविता ,आयुषी ,रुद्रांश,तेजस ,दुष्यंत ,नीरज ,आदि ने भाग लिया ।

What's Your Reaction?

like
8
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3