नेहरु युवा केंद्र व पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान

धुंध के कारण सड़क हादसों को रोकने में मददगार होगा रिफ्लेक्टर :- राजेश वशिष्ठ

नेहरु युवा केंद्र व  पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान

नेहरु युवा केंद्र और पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान 
5 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन 
जींद :- यातायात नियमों का पालन कराने व धुंध के कारण सड़क हादसों को रोकने के लिए नेहरु युवा केंद्र और पहला कदम फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का समापन हुआ। नेहरु युवा केंद्र की और से जिला युवा अधिकारी हरप्रीत सिंह व पहला कदम फाउंडेशन की और से राजेश वशिष्ठ इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे । जिला युवा अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान नेहरु युवा केंद्र और पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने उत्साह के साथ इस 5 दिवसीय अभियान में भाग लिया और ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली,पिकअप,ऑटो सहित 500 से अधिक  वाहनों पर तथा सडक के किनारे आने वाले पेड़ों और बिजली के पोल पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगया गया। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि रेडियम टेप लगे वाहन का रात में भी आसानी से पता चल जाता है। जब  रेडियम टेप पर जब लाइट पड़ती है तो यह चमकने लगता है जिससे पता चल जाता है कि आगे कोई वाहन चल रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान केवल यही तक सिमित नही रखना बल्कि इस प्रकार की नेक मुहीम लगातार जारी रहेगी जिससे अपनी जिन्दगी के साथ साथ ओरों की जिन्दगी भी बचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।इस अभियान में सोमबीर,गौरव,अमनदीप,अशोक,प्रवीण,रविन्द्र,रितिक, आलम, रितेश, रमनदीप ने अपना विशेष योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3