पहला कदम फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्र एकता के लिए युवाओं ने निकाली साइकिल रैली

देश की असली ताकत युवाओं की आपसी एकता और भाईचारा-: नीरज चावला

पहला कदम फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्र एकता के लिए  युवाओं ने निकाली साइकिल रैली

राष्ट्र एकता के लिए पहला कदम फाउंडेशन के तत्वावधान में युवाओं ने निकाली साइकिल रैली।
देश की असली ताकत युवाओं की आपसी एकता और भाईचारा-: नीरज चावला 
नरवाना-:राष्ट्र एकता के लिए पहला कदम फाउंडेशन के तत्वावधान में आज एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी नीरज चावला ने की। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर समाज को एकजुट रहने और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। रैली गांव की मुख्य सड़को से होते हुए विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। इस दौरान युवाओं ने राष्ट्र एकता और भाईचारे के नारे लगाए। साइकिल पर तिरंगा झंडा लहराते हुए सभी प्रतिभागी देशवासियों को एकता और सहयोग का महत्व समझा रहे थे।कार्यक्रम के दौरान नीरज चावला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है। अगर युवा एकजुट होकर आगे बढ़ें तो किसी भी कठिनाई को आसानी से पार किया जा सकता है। हमारी असली ताकत आपसी एकता और भाईचारा है।साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना और समाज को यह संदेश देना था कि राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा केवल तभी संभव है जब सभी वर्ग मिलकर साथ चलें। रैली के अंत में प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। उपस्थित लोगों ने इस पहल को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में मियां सिंह, सूरजमल, रामदेव इत्यादि युवाओं का मुख्य योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3