जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने किया सम्मानित

जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


जींद :- मौलिक शिक्षा विभाग व रेडक्रॉसस सोसायटी हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय जींद शहर मे जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा पहली से पाँचवी व कक्षा छठी से आठवी के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति,पर्यावरण सुरक्षा,रक्तदान विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई । जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने बताया की आजकल बच्चे परीक्षा समय मे मानसिक तनाव ले लेते है ।बच्चों को मानसिक तनाव से दूर करने ओर उनकी प्रतिभा को आगे लाने के लिए इसे विषयों का चयन किया जिसमे बच्चों ने नशा विनाश का कारण है यह संदेश अपनी पेंटिंग से देने का प्रयास किया ।हम सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा नहीं तो पर्यावरण दूषित होने से हम अनेक बीमारियों से ग्रसित होकर अकाल मृत्यु का पात्र बन जाएंगे इस प्रकार से जागरूक करने के लिए बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा की पेंटिंग बनाई व किसी भी व्यक्ति का रक्त नालियों व सड़कों पर ना बहे बल्कि किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने मे काम आए इस प्रकार का संदेश बच्चों ने रक्तदान विषय की पेंटिंग बनाकर दिया । राजकीय डिफेंस कालोनी स्कूल जींद,राजकीय स्कूल बेलरखा,राजकीय स्कूल जींद शहर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को सम्मोहित किया । जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने सभी शिक्षकों अभिभावकों,प्रतियोगिता मे जज के रूप मे योगड़ाने देने वालों व कार्यक्रम के सफल आयोजन मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमनदीप,प्रवीण,बलराज का आभार व्यक्त किया ओर विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1