राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली एवं विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बच्चों ने “धूम्रपान छोड़ो, जीवन संवारो” और “स्वस्थ रहो, खुश रहो” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली एवं विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली एवं विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


जींद :- राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में आज धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में धूम्रपान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में धूम्रपान निषेध शपथ के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर रैली निकाली, जिन पर धूम्रपान के खिलाफ नारे लिखे गए थे। रैली के दौरान बच्चों ने “धूम्रपान छोड़ो, जीवन संवारो” और “स्वस्थ रहो, खुश रहो” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।अध्यापक प्रमोद बंसल ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य के प्रति सजगता विकसित होती है।अध्यापक राजेश वशिष्ठ ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, बस उन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उन्हें उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को कौशल आधारित शिक्षा देने पर विशेष बल दिया गया है, जिससे उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित हो और वे भविष्य में रोजगार सृजनकर्ता बन सकें।प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने धूम्रपान के दुष्प्रभावों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया, वहीं रंगोली प्रतियोगिता में रंगों के माध्यम से “स्वस्थ जीवन” का संदेश दिया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली नारों के जरिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।
प्रतियोगिता परिणाम:
• ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता:
o प्रथम स्थान – अरुण
o द्वितीय स्थान – वंश


o तृतीय स्थान – खुशी
• रंगोली प्रतियोगिता:
o प्रथम स्थान – वीर
o द्वितीय स्थान – निशु
o तृतीय स्थान – आशीष
• स्लोगन प्रतियोगिता:
o प्रथम स्थान – इशिता
o द्वितीय स्थान – शिव
o तृतीय स्थान – सौरव
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।
विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्साह, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का माहौल बना रहा। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने का अवसर भी प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2