पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया ग्लोबल हेंड वाशिंग डे

साबुन और पानी से हाथ धोने का बताया सही तरीका :- राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया ग्लोबल हेंड वाशिंग डे


जींद :- हाथ धोना सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि जो लोग हमसे जुड़े हुए हैं, उनके स्वास्थ्य के लिए भी एक अच्छी आदत है। हाथ धोना हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसकी जानकारी हमें कोरोना महामारी के दौरान हो चुकी है। ये शब्द आज पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने ग्लोबल हेंड वाशिंग डे पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में शिरकत करते हुए कहे ।उन्होंने बताया कि सही तरीके से हाथों को धोकर बैक्टीरियल इंफेक्शन, डायरिया, निमोनिया, टाइफाइड जैसी कई संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। हाथ धोना हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, इसके बावजूद लोग सही तरीके से हाथों को धोते नहीं है और बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। लोगों का ध्यान हाथों को धोने के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया जाता है। ग्लोबल हैंडवाशिंग डे को मनाने की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस साल दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में 120 मिलियन से ज्यादा बच्चों ने साबुन और पानी से हाथों को धोकर साफ हाथों का महत्व बताया था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हाथों को पानी से अच्छे तरीके से गीला कर लें।हाथों को पानी से गीला करने के बाद साबुन या हैंडवॉश लें और अपनी हथेलियों पर रगड़ें।हथेलियों के अलावा उंगलियों को भी रगड़ें, ताकि वह भी कीटाणु मुक्त हो जाएं।अब हाथों को पानी के नीचे ले जाकर रगड़ते हुए साफ करें।हाथों को साफ करते हुए ध्यान दें कि साबुन सही तरीके से निकल गया है या नहीं।पानी से हाथों को धोने के बाद तौलिये या टिश्यू से पोंछकर सूखा लें।इस अवसर पर बच्चों के लिए  हाथ धोने के सही तरीके पर स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गयी, बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छता शपथ दिलाई व बच्चो को बताया कि अगर साबुन और पानी उपलब्ध न हो, तो कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल जरुर करें।इस अवसर पर सुखबीर,प्रमोद,प्रेम आदि ने भी बच्चों को प्रेरित किया ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4