पहला कदम फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित की ड्रेस
बच्चे भगवान का रूप होते है :- राजेश वशिष्ठ

जींद :- महाशिवरात्री के अवसर पर पहला कदम फाउंडेशन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़ मे सभी बच्चों को ड्रेस वितरित की । पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया की पहला कदम फाउंडेशन सदस्य समय - समय पर विद्यालयों मे जरुरतमन्द बच्चों के लिए वर्दी,स्टेशनरी उपलब्ध करवाने का कार्य करते है ताकि हर जरुरतमन्द बच्चा समाज मे गर्व से आगे बढे ओर उसे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े । राजेश वशिष्ठ ने बताया की बच्चे भगवान का रूप होते है इसलिए उनकी ओर उनकी पूरी टीम की सोच है की उनके नेक प्रयास से हर जरुरतमन्द बच्चे को आगे बढ़ने मे सहायता मिले । राजकीय माध्यमिक विद्यालय अनूपगढ़ की मुख्य अध्यापिका सोनिया पाठक ने पहला कदम फाउंडेशन के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए बताया की पूरी टीम की सोच बहुत अच्छी है क्योंकि राजकीय विद्यालयों के बच्चों को वर्दी,स्टेशनरी देना नेक कार्य है ।नेक कार्य के लिए जरुरतमन्द बच्चों का चुनाव राजेश वशिष्ठ की सोच सराहनीय है ।उपाध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया की जो खुशी जरुरतमन्द की सहायता करने मे मिलकती है वो बड़े से बाद दान से बढ़कर है इसलिए सभी सदस्यों की यही सोच की जरूरत के समय हर व्यक्ति की मदद करे ओर नेक अभियान को आगे बढ़ाए ।इस अवसर पर सुरेन्द्र,अंगूरी देवी,नरेंद्र कुमार,सुशील कुमार आदि ने पहला कदम फाउंडेशन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया ।
बॉक्स :-
बच्चों को वर्दी मिलने पर उनके चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली । हर जरुरतमन्द बच्चों के सामाजिक सहयोग मे पहला कदम फाउंडेशन की पूरी टीम हमेशा तत्पर रहती है ।
:- राजेश वशिष्ठ, राष्ट्रीय अध्यक्ष पहला कदम फाउंडेशन
What's Your Reaction?






