खंड जुलाना ओर खंड जींद के एफएलएन कैंपों का किया औचक निरीक्षण

जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने जांचा कैंपों का स्तर

खंड जुलाना ओर खंड जींद के एफएलएन कैंपों का किया औचक निरीक्षण


जींद :-  ग्रीष्मकालीन दिवस मे शिक्षा विभाग की ओर से 5 दिवसीय एफएलएन कैंप आयोजित किए जा रहे है जिसमे सभी प्राथमिक शिक्षकों का भाग लेना अनिवार्य है।नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी प्राथमिक शिक्षक अनिवार्य प्रशिक्षण लेंगे । आज जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ ने खंड जुलाना ओर खंड जींद के एफएलएन कैंपों का किया औचक निरीक्षण किया । राजेश वशिष्ठ ने बताया की आज सुबह 8 बजे खंड जुलाना प्रशिक्षण स्थल आकर प्रशिक्षण लेने वाले अध्यापकों से वार्तालाप की ओर जाना की मास्टर ट्रैनर द्वारा किस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,शिक्षकों के लिए किस प्रकार फायदेमंद है ओर बच्चों के लिए इसका फायदा शिक्षक कैसे उठायेंगे । राजेश वशिष्ठ ने बताया की निपुण मिशन के तहत जिले के सभी खंडों मे 5 दिवसीय एफ एल एन कैंप चल रहे है जिसमे प्राथमिक शिक्षकों को खेल खेल मे शिक्षा,टीएलएम का प्रयोग ,प्रिन्ट रिच क्लास रूम,स्किल पासबुक भरने व बच्चों का लर्निंग लेवल समझने बारे मास्टर ट्रैनर द्वारा सभी प्राथमिक शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के नए ये गुर सीखाए जा रहे है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ओर बच्चे बिना किसी डर के स्कूल की ओर अपना कदम बढ़ाए ।कैंपों का निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर अलग अलग टीम बनाई गयी है जो सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर कम से कम दो घंटे रहकर पूरा अवलोकन कर रहे है उसके बाद गूगल लिंक भरकर अपनी रिपोर्ट निदेशालय व जिला समन्वयक एफ एल एन को भेजी जा रही है । जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने बताया की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र  प्रत्येक खंड का बारीकी से अवलोकन कर रहे है ।खंड जींद के 8 बैचों का आज समापन हुआ सभी को सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।खंड जींद मे 320 ,खंड नरवाना मे 200,खंड सफीदों मे 150 शिक्षकों ने अब तक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है ।आगामी बैच कल से शुरू हो जाएंगे जिसमे इस जिले के साथ साथ अन्य जिलों के शिक्षक भी प्रशिक्षण लेंगे ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1