पहला कदम फाउंडेशन ने किया मेहँदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन
लड़कियों को रोजगार,महिला सशक्तिकरण की जानकारी देना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ
पहला कदम फाउंडेशन ने किया मेहँदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन
लड़कियों को रोजगार,महिला सशक्तिकरण की जानकारी देना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ
जींद :-बच्चों में प्रतिभा छुपी हुई होती है बस जरूरत है तो उस प्रतिभा को बाहर निकालने की । आज ये शब्द पहला कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने कहे । उन्होंने बताया कि उनकी संस्था बच्चो के सर्वांगीण विकास व लड़कियों को रोजगार जानकारी के साथ साथ उनके आत्मविश्वास को बढाते हुए महिला सशक्तिकरण की भावना बढाने के लिए समय समय पर अलग अलग गतिविधि करती है ताकि लड़कियों में किसी प्रकार की हीन भावना ना आये बल्कि उनमे आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिले।आज बच्चे घर के अंदर मोबाइल,टेलीविजन गेम में ही लगे रहते है वे सामाजिक गतिविधियों से गतिविधियों से दूर हो रहे जिस कारण मानसिक तनाव हावी होने लगा इसी तनाव को दूर करने के उद्देश्य से आज की कड़ी में लड़कियों के लिए विशेष प्रतियोगिता आयोजित करवाई ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति,तीज त्योहारों से अवगत भी करवाया जा सके । बच्चों ने इसमें रूचि ली और पुरे उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया।जिला सचिव उषा गुप्ता ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया व बताया कि बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिता आयोजित कि जायेंगी उनके लिए शेड्यूल बनाया जा रहा है। आज मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम आयुषी , द्वितीय महक ,तृतीय नेहा रही।सभी लड़कियों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कविता,सुषमा,अर्चना,प्रीती,संतरों,रमलेश, ख़ुशीया,पिंकी,नेहा,तमन्ना,सुनैना,अन्नू ,रीना ,गीता आदि ने भाग लिया ।

What's Your Reaction?