जिला सचिव बनने पर सुदेश सहरावत को किया सम्मानित

जिले मे कब बुलबुल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा :- डॉ सुभाष चंद्र

जिला सचिव बनने पर सुदेश सहरावत को किया सम्मानित


जींद :- हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स की गतिविधियों को ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ की अनुशंसा पर राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय शामलों कलाँ के प्राथमिक शिक्षक सुदेश सहरावत को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र व जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने बताया की जिला जींद ने कब बुलबुल गतिविधियों मे जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है । नेशनल गोल्डन एरो अवॉर्ड मे इस वर्ष भी पूरे राज्य मे प्रथम स्थान हासिल करके एक बार फिर से अपनी श्रेष्टता का प्रदर्शन किया है ।जिला जींद के लिए गर्व की बात है कि कक्षा पहली से पाँचवी के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का अवसर मिला । जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ ने बताया की प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को खेल खेल मे शिक्षा देने के उद्देश्य से कब बुलबुल गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है ।पिछले 17 वर्षों से जिला जींद के कब बुलबुल को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना जिले के लिए सम्मान की बात है । सुदेश सहरावत ने जिला सचिव बनने पर जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र का आभार व्यक्त करते हुया बताया की उनका पूरा प्रयास रहेगा की जिले की स्काउटिंग गतिविधियों को सभी विद्यालयों के सभी बच्चों तक पँहुचाया जाए ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1