सांसद रमेश कौशिक ने किया गाइड लड़कियों को सम्मानित
लड़कियों ने स्वतन्त्रता दिवस परेड में किया शानदार प्रदर्शन :-राजेश वशिष्ठ

सांसद रमेश कौशिक ने किया गाइड लड़कियों को सम्मानित
लड़कियों ने स्वतन्त्रता दिवस परेड में किया शानदार प्रदर्शन :-राजेश वशिष्ठ
जींद :-आजादी के 75 वर्ष पुरे होने का अमृत महोत्सव हर देशवासी ने अपने घर पर तिरंगा फहराकर मनाया।पहला कदम फाउंडेशन ने हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस पर लड़कियों की परेड की तैयारी करवाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में एकलव्य स्टेडियम में उतारा जिसमे गाइड लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते हुए मुख्य अतिथि माननीय सांसद रमेश कौशिक सहित सभी अधिकारीगण का मन मोह लिया,सभी ने गाइड लड़कियों की सराहना करते हुए उनकी मेहनत और जूनून की प्रशंसा की ।पहला कदम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने बताया की संस्था पिछले पांच वर्षों से लड़कियों के आत्म सम्मान के लिए अनेक गतिविधि करवा रही है ताकि लड़कियों को स्वाभिमानी बनाया जा सके उनको अपने आप पर आत्मविश्वास हो की वो हर कार्य को अपनी सूझबूझ के साथ कर सकती है।संस्था सदस्य नीरज,सोमबीर,राजकुमार,नरसी,संतरों रानी,उषा गुप्ता,ने लड़कियों के साथ पूरा समय देते हुए उनको परेड के लिए तैयार किया।सभी मास्टर ट्रेनर के जूनून से लड़कियों ने परेड में अपना शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदोलत मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक ने पहला कदम फाउंडेशन की टीम,मास्टर ट्रेनर, गाइड लड़कियों को ट्रोफी देकर सम्मानित किया ।
What's Your Reaction?






