राजेश वशिष्ठ बने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष
उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से जागरूक करना जरूरी :- राजेश वशिष्ठ

जींद :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री मुनेश ने आज जिला कार्यालय पर जिले के सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन मे मजबूती पैदा करना था । प्रांत संगठन मंत्री मुनेश ने बताया कि आज हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में ग्राहक है। हम हर दिन कुछ न कुछ खरीदते है।आज उपभोक्ता जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, अधिक दाम, कम नाप-तौल जैसी समस्याओं से घिरा है। उपभोक्ता संगठित नहीं हैं इसलिए हर जगह ठगा जाता है। इसलिए उपभोक्ता को जागना होगा और खुद को इन संकटों से बचाना होगा। उपभोक्ताओं को उनके अधिकार से जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का सराहनीय प्रयास है। बहुत कम लोग अधिकारों के बारे में पूरी तरह से जानते होंगे। ये सभी अधिकार कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दिए जाते हैं। अपने अधिकारों के बारे में कम जानकारी होने के कारण लोग छोटी-छोटी खरीदारी में अपना नुकसान कर ग्राहक पंचायत बैठते हैं। कई बार दुकानदार कम जागरूक ग्राहक को देखकर उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।जिला अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया की राइट टू सेफ्टी आपको सुरक्षा का अधिकार देता है। कोई भी दुकानदार अपने ग्राहक को खराब वस्तु नहीं दे सकता है । अगर कोई सामान खराब दिया जाता है, तो ग्राहक होने के नाते आप उसे बदलवा सकते हैं।राइट टू इन्फॉर्म के तहत हर कंज्यूमर को किसी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी या क्वांटिटी के विषय में जानने का पूरा अधिकार है। राइट टू चूज आपको यह अधिकार देता है कि आप अपनी पसंद के किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करें। राइट टू हर्ड का मतलब है सुनना, ग्राहक होने के नाते आपको यह अधिकार है कि यदि आपके साथ कोई अन्याय हो उसे सुना जाए। अगर किसी दुकानदार ने आपको खराब प्रोडक्ट दिया है तो आप उसे या तो बदलवा सकते हैं ।ग्राहक होने के नाते आपको यह अधिकार है कि आप अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह से जागरूकता और जानकारी रखें। आपको अपने साथ होने वाले फ्रॉड या अन्या के प्रति जानकारी हो, इसलिए समय-समय पर ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया जाता है ।एडवोकेट नरेंद्र अत्री ने बताया कि अगर ग्राहकों के अधिकारों का हनन हो रहा हो तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग में ठगी का शिकार हुए हैं या किसी दुकानदार ने आपके साथ फ्रॉड किया है तो आपको कन्जूमर अदालतों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आप घर बैठे ई दिशा पोर्टल पर शिकायत भेज सकते हैं।एडवोकेट बिन्दु शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों को जागरूक करने में अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है।
उषा गुप्ता व रेखा बंसल ने बताया कि जिला जींद के लिए गर्व कि बात है कि प्रान्त संगठन मंत्री मुनेश शर्मा ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला टीम कार्यकारिणी का गठन किया ओर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया व उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया ।
जिला कार्यकारिणी टीम :-
जिला अध्यक्ष –राजेश वशिष्ठ ,जिला उपाध्यक्ष –हरपाल चाहर ,जिला संगठन मंत्री –एडवोकेट नरेंद्र अत्री , सह जिला संगठन मंत्री – नथु राम गोयल ,जिला सचिव – सोमवीर,सह जिला सचिव – नीरज कुमार,कोषाध्यक्ष –घनश्याम,प्रचार प्रमुख –सतेन्द्र,ललित,हिमांशु,अमन ,विधि प्रमुख –एडवोकेट बिन्दु शर्मा ,पर्यावरण प्रमुख –सुदेश सहरावत , सह पर्यावरण प्रमुख – मांगेराम ,महिला प्रमुख – उषा गुप्ता ,सह महिला प्रमुख –रेखा बंसल ,कार्यकारिणी सदस्य –अमन दीप ,रवींद्र ,प्रवीण कुमार ,सोनू राणा ,सुनील दत्त , कर्मपाल ,सतीश ,गौरव ,प्रीति ,अर्चना,कविता ।
बॉक्स :-
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा ओर समय समय पर ग्राहक जागरूकता अभियान से ग्राहकों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा ।
:- राजेश वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जींद
What's Your Reaction?






