राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर मे मनाया वार्षिक उत्सव
अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालयों मे करवाए :- अशोक छाबड़ा

जींद :- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर मे वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्यमंत्र हरियाणा सरकार के मीडिया कॉर्डिनेटेर अशोक छाबड़ा ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की ।ग्राम पंचायत सरपंच सुखबीर व विद्यालय प्रिंसिपल रोशनी तथा एस एम सी प्रधान भूपेन्द्र व उप प्रधान राकेश सहित प्राथमिक विद्यालय मुख्य शिक्षक महावीर प्रसाद ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया ।आर द्वारपालों व हरियाणवी प्रस्तुति ने मुख्य अतिथि अशोक छाबड़ा को भी सम्मोहित कर दिया । मुख्य अतिथि अशोक छाबड़ा ने उपस्थित सभी अभिभावकों को अपने सम्बोधन मे कहा की सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों मे बच्चों के लिए अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है जिसका फायदा सभी बच्चों को मिले इसके लिए जरूरी है की आप सभी को अपने बच्चों का दाखिला अधिक से अधिक सरकारी विद्यालयों मे करवाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने बताया की प्राथमिक शिक्षा बच्चे के लिए जीवन का आधार है ।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से निपुण मिशन के तहत एफ एल एन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बच्चे बिना किसी डर भय के खेल खेल मे सीखते है जिससे बच्चों मे रटने की प्रवृति खत्म हुई है इसलिए सभी अभिभावक सरकारी विदयलों की ओर ध्यान देते हुए अपने बच्चों का विकास करे । ग्राम पंचायत सरपंच सुखबीर व विद्यालय प्रिंसिपल रोशनी तथा एस एम सी प्रधान भूपेन्द्र ने पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा की उनका पूरा प्रयास रहेगा की गाँव के सभी बच्चों का अधिक से अधिक दाखिला सरकारी विद्यालय मे ही हो ।इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों मे भाग ले वाले बच्चों व अपनी कक्षा मे प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को व विद्यालय मे सहयोग करने वाले मास्टर चंद्रभान, मास्टर पृथ्वी सिंह, स्नेहलता, सरोज बाला, सीमा, भावना आदि को पुरस्कृत किया गया ।
What's Your Reaction?






