बारिश मे मस्ती की पाठशाला .........................
ग्रीष्मकालीन अवकाश उपरांत खुले स्कूल
जींद :- ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होते ही आज स्कूल खुले ।बच्चों ने आज विद्यालय पहुंचकर बारिश का आनंद लिया ।बच्चों ने आज अपने निपुण होने का संदेश दिया ।निपुण अभियान मे बच्चे खेल खेल मे मस्ती के साथ विभिन्न गतिविधियों को करते हुए सीखते है ।आज बच्चों ने कागज से किश्ती बनाकर नौका विहार का आनंद लिया ।बच्चों ने बारिश मे मस्ती ओर रंग बिरंगे छाते लेकर निकले ओर विभिन्न गतिविधियां की ।बच्चों ने एक तरफ बारिश का आनंद लिया तो दूसरी तरफ कागज से किश्ती ओर झमाझम बारिश मे मस्ती की ।जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि सज रहे हैं कक्षा कक्ष,सीख रहे हैं बच्चे आ रही है निपुणता, निपुण हो रहे हैं। बच्चे निपुणता से बड़े सपनों
की ओर छोटे कदम आगे बढ़ा रहे है ।
What's Your Reaction?






