पहला कदम फाउंडेशन ने दिया जल संरक्षण का संदेश

जल जीवन का आधार है और इसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है :- राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने  दिया जल संरक्षण का संदेश


जींद :-  पर्यावरण संरक्षण और जल बचाव के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पहला कदम फाउंडेशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, रैली और जनसभाओं के माध्यम से लोगों को जल बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेश वशिष्ठ ने कहा कि जल का अत्यधिक दोहन आज एक गंभीर समस्या बन चुका है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो आने वाली पीढ़ियों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है और इसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि पहला कदम फाउंडेशन के सदस्य पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। राजेश वशिष्ठ ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल संदेश देना नहीं, बल्कि लोगों की सोच में बदलाव लाना है। जब तक हर व्यक्ति जल बचाने की जिम्मेदारी नहीं समझेगा, तब तक यह अभियान अधूरा रहेगा।” उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा विद्यालयों में बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के लिए रैलियाँ निकाली जा रही हैं। गाँवों में नुक्कड़ नाटक, बैठकों और संवाद कार्यक्रमों के जरिए लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का महत्व समझाया जा रहा है। संस्था के संरक्षक एवं पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि जल बचाव केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि यदि आज हम जल को बचाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाएंगे, तो भविष्य में जीवन संकट में पड़ सकता है। इस अवसर पर गौरव शर्मा, एडवोकेट मनोज कुमार, सुनील दत्त, मांगे राम, अर्चना, उषा, और संतरो रानी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और जल बचाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने यह संदेश दिया कि “हर बूंद की कीमत समझो, जल है तो कल है।” पहला कदम फाउंडेशन ने यह भी घोषणा की कि आने वाले महीनों में यह अभियान हर जिले

और गाँव तक पहुँचाया जाएगा, ताकि जल संरक्षण को एक जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
1
angry
0
sad
0
wow
3