5 दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण का समापन

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों से अवगत करवाना:- राजपाल देशवाल

5 दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण का समापन


जींद :- खंड जींद के 5 दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ ।सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए ओर सभी शिक्षकों ने पूर्ण आश्वासन दिलाया की वे स्कूल खुलते ही इस प्रशिक्षण मे सीखी गई गतिविधियों से अपनी कक्षा के बच्चों का सर्वांगीण विकास करेंगे ।खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत 5 दिवसीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे 8 बैचों मे 320 प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य  शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों से अवगत करवाना है ।शिक्षक गतिविधि आधारित शिक्षण विधियों को अपनाए ओर कक्षा मे रोचक तरीके से पढ़ाए ।शिक्षकों को बाल केंद्रित शिक्षण विधियों, खेल खेल मे सीखने के तरीके, मूल्यांकन की नवीन तकनीकों से अवगत करवाया जा रहा है  । जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने प्रशिक्षण को बच्चों के लिए लाभदायक बताते हुए जानकारी दी की यह प्रशिक्षण नई पाठ्य पुस्तकों ,वर्क बुक ओर विभाग की ओर से दी गई शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रभावी उपयोग पर केंद्रित है ।प्राथमिक शिक्षा की गुणवता सुधारने की दिशा मे यह एक महत्वपूर्ण कदम है। राजेश वशिष्ठ ने बताया की हमारा लक्ष्य है की हर बच्चा कक्षा 3 तक पढ़ने ,लिखने ओर गणित के बुनियादी कौशल मे निपुण हो ।ब्लॉक कॉर्डिनेटर अमनदीप वशिष्ठ ने बताया की सभी केआरपी द्वारा  सराहनीय कार्य किया गया यह खंड जींद व जिला जींद के लिए गर्व की बात है की जींद खंड मे 17 जिलों के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण लेने आए ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2