पहला कदम फाउंडेशन का बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान

अच्छी सोच से बेटियों को भी आगे लेकर आये :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन का बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान

जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज अपने कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे स्कूल व कॉलेज जाने वाली लड़कियों को गुड टच,बेड टच की जानकारी के साथ साथ उन्हें अपने पैरो पर खड़े होने बारे भी अवगत करवाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की। राजेश वशिष्ठ ने बताया की भारत की सबसे पुरानी सोच जहाँ नारियों का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते है ।पहला कदम फाउंडेशन का बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान समाज में उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए व लड़कियों की शिक्षा,स्वरोजगार,आत्मसुरक्षा जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन हेतु किया हुआ है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पहला कदम फाउंडेशन की महिला विंग कीजिला अध्यक्ष उषा गुप्ता  ने करते हुए बताया कि महिलाओं को आज भी अनेक तरह से अत्याचारों का सामना करना पड़ता है। लड़कियों से छेड़-छाड़, जो महिलाओं तथा समाज के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहीं हैं।महिलाओं के प्रति होती छेड़छाड़ में लगातार इज़ाफा हो रहा है जो चिंताजनक विषय है। महिला छेड़खानी से निपटना समाज सेवकों के लिए सिरदर्द के साथ-साथ उनके लिए एक बड़ी जिम्मेवारी भी है। हालाँकि महिलाओं को जरुरत है की वे खुद दूसरों पर निर्भर न रह कर अपनी जिम्मेदारी खुद ले व गुड टच,बेड टच से जागरूक हो ताकि सामने वाले का इरादा भापकर अपना बचाव करे इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अच्छी सोच से बेटियों को भी आगे लेकर आये ताकि वो भी अपने आप पर गर्वित हो न कि दया की पात्र बने । गौरव शर्मा व एडवोकेट मनोज शर्मा ने लड़कियों के लिए इस प्रकार कि जानकारी बहुत लाभदायक बताई उन्होंने कहा कि आज जरूरत बन चुकी है कि हम बेटियों को खुल कर इस बारे जानकारी दे । इस अवसर पर रुद्रांश,दुष्यंत ,शौर्य ,रिचिक ,मांगे राम, संतरों रानी ,सुनील,अर्चना,कविता,पूजा,सुषमा आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2