जिला परियोजना क्रियान्वयन इकाई ) का हुआ आयोजन

कक्षा तत्परता कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाकर निपुण अभियान को सफल बनाए :- डॉ सुभाष चन्द्र

जिला परियोजना क्रियान्वयन इकाई ) का हुआ आयोजन


जींद :-  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष चंद्र वर्मा जी की अध्यक्षता में जिला परियोजना क्रियान्वयन इकाई बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे जिले के सभी  खंडों के  खंड शिक्षा अधिकारी, खंड संसाधन संयोजक,डाइट फेकल्टी,एपीसी एवं खंड एफएलएन  संयोजक ने भाग लिया । जिला समन्वयक एफएलएन राजेश वशिष्ठ द्वारा निपुण गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। राजेश वशिष्ठ ने बताया की विभाग की ओर से कक्षा तत्परता कार्यक्रम 16 अप्रैल से शुरू होकर 23 मई तक चलेगा जिसमे जिला स्तरीय टीम व खंड स्तरीय टीम द्वारा अवलोकन किया जा रहा है ओर इसकी रिपोर्ट सीधे निदेशालय को भेजी जा रही है । 20 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की लिस्ट सांझा की गयी ओर संबंधित  खंड शिक्षा अधिकारियों से छात्र संख्या बढ़ाने बारे कहा गया यदि स्कूल द्वारा बच्चों की संख्या बढ़ाई नहीं जा रही तो कारणों को ढूँढने व समाधान बारे बताया गया ।जिले मे 12 प्राथमिक विद्यालयों मे 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल ओर 3 मिडल स्कूल जिनमे 20 से कम छात्र संख्या है ।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से इन स्कूल मुखियाओं से मीटिंग करके बच्चों की संख्या बढ़ाने बारे कहा साथ ही बताया की यदि संख्या नहीं बढ़ती तो विभाग द्वारा मजबूरी मे ऐसे स्कूलों को बंद करना पड़ेगा क्योंकि यहाँ अध्यापक ओर बच्चों की संख्या का अंतर बहुत ही कम है ।राजेश वशिष्ठ ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा पहले कक्षा पहली से चौथी व आठवी क्लास की पाठ्य पुस्तके भेजी जा चुकी है ओर आज से कक्षा पाँचवी ,छठी,सातवी की पाठ्य पुस्तकें सीधे स्कूलों मे भेजी जा रही है ।सभी अधिकारीगण को विभाग से सोसल मीडिया से जुड़ना अनिवार्य होगा ।सभी प्राथमिक स्कूल सुनिश्चित करे करे की गाँव के आंगनवाड़ी सेंटर मे जाकर बालवाटिका -3 के आयु वाले बच्चों का शत प्रतिशत दाखिला अपने विद्यालय मे करे व कक्षा पाँचवी के बच्चों का छठी कक्षा मे तथा आठवी के बच्चों का कक्षा नोवी मे शत प्रतिशत नामांकन करवाए ।सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने खंड की छात्र संख्या व कक्षा अनुसार हुए बच्चों का नामांकन ब्योरा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने बताया की जिले के सभी डिप्टी डीईओ,डीपीसी को एफ एल एन विजिट के आईडी पासवर्ड जारी किए गए है उन्हे इसी के अनुसार अपनी एफ एल एन विजिट करनी है । डीपीसी प्रदीप दहिया ने कक्षा तत्परता कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने पर अपने विचार रखे वही डिप्टी डीईओ किरण बाला ने स्किल पास बुक को प्रत्येक सप्ताह भरने व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवलोकन करने पर अपने विचार रखे ।खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल ने पाठ्य पुस्तकों पर चर्चा की खंड संसाधन संयोजक रणपाल व अनिल कुमार ने सीआरपी की बेस्ट प्रेक्टिस पर अपने विचार रखे ।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाकर निपुण अभियान को सफल बनाए  जिससे निपुण की गतिविधियों को जिले  के सभी विद्यालयों में बेहतर ढंग से चलाया जाए और निम्न अधिगम स्तर के बच्चों को लेकर योजना बनाकर कार्य करवाया जाए। इस दौरान सुरेश नैन, राजपाल देशवाल, राजेश कुमार, अनिल कुमार, किरण देवी, पुष्पा रानी, अमनदीप, प्रवीण धीमान, बलराज और पहला कदम फाउंडेशन से गौरव शिक्षक सुदेश कुमार ,कविता आदि उपस्थित रहे।
बॉक्स......
यह हैं डीपीआईयू के सदस्य
डीपीआईयू में डीईईओ चेयरमेन , डाइट प्रिंसिपल सदस्य सचिव, डीईओ, डिप्टी डीईओ, बीईओ, बीआरसी, दो वरिष्ठ लेक्चरर, जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर व पहला कदम फाउंडेशन सहित अन्य एनजीओ सदस्य के रूप में काम करते हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0