पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया सद्भावना दिवस
बच्चों ने शांति और भाईचारे का संदेश का दिया संदेश :- राजेश वशिष्ठ

जींद :- राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना मे पहला कदम फाउंडेशन के तत्वाधान मे सद्भावना दिवस मनाया गया जिसमे विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।कार्यक्रम मे बच्चों ने राष्ट्रीय एकता ओर विश्व शांति के लिए ड्राइंग पेंटिंग से समाज को सद्भावना बनाए रखने का संदेश दिया।मुख्यध्यापक जंग बहादुर ने बताया कि सद्भावना दिवस सभी धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति और सद्भावना का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन पूरे भारतीय समाज में सद्भावना और समझ को बढ़ावा देता है, जो लोगों को एकता और मित्रता के सूत्र में पिरोने को काम करता है। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया की पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता माना जाता है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), दूरसंचार और विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में कदम उठाए इसलिए उनकी याद मे सद्भावना दिवस मनाया जाता है ।बच्चों ने ड्राइंग,पेंटिंग,जागरूकता रैली एवं भाषण प्रतियोगिता मे अपना श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया । अध्यापक सुखबीर , प्रमोद बंसल व बच्चों मे वंश, अरुण, आशीष, ख़ुशी, निशु, वीर, सावन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन मे अपना सराहनीय योगदान दिया ।
What's Your Reaction?






