पहला कदम फाउंडेशन का दिवाली मिलन समारोह

प्रदूषण रहित दिवाली मनाये :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन का दिवाली मिलन समारोह

पहला कदम फाउंडेशन का दिवाली मिलन समारोह 
प्रदूषण रहित दिवाली मनाये :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज अपने कार्यालय में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे संस्था सदस्यों ने रंगोली,मेहँदी,क्विज,दिया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया ।पहला कदम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने सभी सदस्यों का आह्वान किया की दिवाली पर्व धूमधाम से मनाना चाहिए लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना भी जरूरी है की दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ रहा है,दिवाली पर पटाखों की बोछार होती है यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरते तो हम होने वाले प्रदूषण को कुछ कम करने का प्रयास जरुर कर सकते है।पटाखे ध्वनी प्रदूषण के साथ साथ वायु प्रदूषण भी करते है इसलिए म्हारी जिम्मेदारी भी दोगुना हो जाती है की हम प्रदूषण के प्रति जागरूक बने ।मेहँदी प्रतियोगिता में ममता प्रथम,रंगोली में काजल,क्विज में राजकुमार व सोमबीर तथा दिया प्रतियोगिता में आयुषी,रुद्रांश ने बाजी मारी ।इस अवसर पर पटाखे रहित तथा प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का भी आयोजन किया ।संस्था सचिव उषा गुप्ता ने सभी को भाईचारे के साथ दिवाली मनाने का सन्देश देते हुए बताया की पहला कदम फाउंडेशन पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर विभिन्न कार्यों को अंजाम दे रहा है ताकि लोगो को प्रदूषण से होने वाली दिक्कतों से समय रहते अवगत करवाया जा सके।इस अवसर पर गौरव,मनोज,अर्चना,प्रीती,दुष्यंत,रिचिक,शौर्य आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
7
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2