पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय नगुरा मे हुआ कार्यक्रम
बच्चों को दी फर्स्टएड,कृषि प्रबंधन,शारीरिक स्वच्छता,टीनेज मे बदलाव की जानकारी

जींद :- प्रधानाचार्य कोमा रानी के नेतृत्व मे आज पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय नगुरा मे बच्चों को फर्स्टएड,कृषि प्रबंधन,शारीरिक स्वच्छता,टीनेज मे बदलाव की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे फर्स्टएड की जानकारी मास्टर ट्रैनर राममेहर ने दी उन्होंने बच्चों को बताया की दुर्घटना होने पर रक्तस्राव रोकने के लिए फर्स्टएड देना जरूरी है ताकि उसका जीवन बचाया जाए ।कृषि विभाग से एसडीओ बलजीत ने कृषि प्रबंधन, जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर बताया कि केंचुआ खाद से जो फसल उगाएंगे वो हमारे शरीर के लिए लाभप्रद होगी।सामान्य अस्पताल जींद से हेल्थ काउन्सलर डॉ सुषमा ने शारीरिक स्वच्छता,टीनेज मे बदलाव की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि छात्राओं में खून की कमी अधिक होती है इसलिए उन्हें हरी सब्जी व सलाद को पर्याप्त मात्रा में लेना चाहिए । पोस्टर मेकिंग व प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला संगठन
आयुक्त उषा गुप्ता,संजु राणा,विनीता,मुनेश,नीतूआदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






