गाइड विंग ने मतदान के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

मतदाता जाकरूकता हेतु मेंहन्दी रचाओ,पोस्टर मेकिंग व रैलियों का आयोजन :- उषा गुप्ता

गाइड विंग ने मतदान के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

विधान सभा चुनाव मे महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव महिला मतदाताओ व नवागत बहुओं में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान मे गाइड विंग ने जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता के नेतृत्व मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । उषा गुप्ता ने बताया कि  गाइड लड़कियों व गाइड कैप्टन द्वारा महिला मतदाता जागरूकता हेतु 7 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत् मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान की तिथी से अवगत करवाना, गर्भवती महिलाओं को  मतदाता जाकरूकता हेतु मेंहन्दी रचाओ,पोस्टर मेकिंग  आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय नगुरा व राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय सफीदों मे मतदान जागरूता रैलीयो का आयोजन किया गया। रैली में गाइड ओर गाइड कैप्टन द्वारा अपने हाथों में लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है, आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत, सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तीया थी। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर गर्भवती व अन्य महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया ।

 

बॉक्स :- ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान महिला मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

          :- उषा गुप्ता जिला संगठन आयुक्त गाइड

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3