कब बुलबुल एवं गाइड विंग ने मनाया स्थापना दिवस

समाज को आगे बढ़ाने मे नैतिक गुणों का विकसित होना बहुत जरूरी :- रमेश चंद्र शर्मा

कब बुलबुल एवं गाइड विंग ने मनाया स्थापना दिवस
कब बुलबुल एवं गाइड विंग ने मनाया स्थापना दिवस


जींद :- हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान मे  कब बुलबुल एवं गाइड विंग ने स्काउट गाइड की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में 3 से 9 नवंबर तक चलने वाले सप्ताह के अंतर्गत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे  भारत स्काउट एवं गाइड का 75 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा ने की व मुख्य अतिथि के रूप मे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने शिरकत की । जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र व पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा का स्कार्फ डालकर तथा स्थापना दिवस के बैज से स्वागत किया । पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा ने अपने सम्बोधन मे बताया की समाज सेवा किसी भी रूप मे की जा सकती है ।यह बड़े गर्व की बात है की शिक्षक के रूप मे कार्य करते हुए उपस्थित सभी शिक्षक बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हे  सच्चा ओर अच्छा नागरिक बनाने मे अपना सराहनीय योगदान दे रहे है। बच्चों को अपने सम्बोधन मे उन्होंने बताया की किसी भी समाज को आगे बढ़ाने मे नैतिक गुणों का विकसित होना बहुत जरूरी है । स्काउट गतिविधियां बच्चों मे नैतिक गुणों के साथ साथ साहस भी प्रदान करती है इसलिए सभी बच्चों को स्काउट गतिविधियों से जोड़कर उन्हे अच्छा नागरिक बनाने मे हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की कब,बुलबुल,स्काउट,गाइड विंग जिले मे सराहनीय कार्य कर रही है । मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र ने कब मास्टर,फ्लाक लीडर,गाइड कैप्टन,कब बुलबुल बच्चों को अपने सम्बोधन मे बताया की अनुशासन ओर मितव्ययी जीवन के साथ साथ पशु पक्षियों के प्रति प्रेम भावना स्काउट से मिलती है जो हमे बहुत अच्छा संदेश देती है की हमे  पर्यावरण ओर अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी है ।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया की जिला जींद की कब बुलबुल गतिविधियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है । छोटा बच्चा गीली मिट्टी की तरह है उसे जिस रूप से ढाला जाएगा उसी रूप मे ढल जाएगा।
बॉक्स 
कब बच्चों का पाठ्यक्रम –
1 प्रवेश 2 प्रथम चरण 3 द्वितीय चरण 4 तृतीय चरण 5 चतुर्थ चरण 6 गोल्डन एरो अवॉर्ड
बुलबुल  बच्चों का पाठ्यक्रम –
1 प्रवेश 2 कोमल पंख 3 रजत पंख 4 स्वर्ण पंख 5 हीरक पंख 6 गोल्डन एरो अवॉर्ड 
गाइड लड़कियों का पाठ्यक्रम –
1 प्रवेश 2 प्रथम सोपान 3 द्वितीय सोपान 4 तृतीय सोपान 5 राज्य पुरस्कार 6 राष्ट्रपति अवॉर्ड 
बॉक्स .. 
3 नवंबर से 9 नवंबर के मध्य हुए ये कार्यक्रम 
पहला दिन पर्यावरण कार्य 
दूसरा दिन  स्काउट मेंबरशिप 
तीसरा दिन  स्वास्थ्य व कल्याण कार्य 
चौथा दिन आर्थिक  सहायता संबंधी गतिविधियां 
पाँचवा दिन स्थापना दिवस 
छठा  दिन सामुदायिक सेवा कार्य 
सातवा दिन कौशल ओर नवाचार कार्य 
गाइड विंग से जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता ने बताया की इन सात दिनों मे सभी कब मास्टर,फ्लाक लीडर,गाइड कैप्टन,कब बुलबुल बच्चों पर्यावरण स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली , पौधरोपण, स्कूल प्रांगण एवं आस-पास के क्षेत्र की साफ सफाई , स्वस्थ जीवन हेतु बी पी सिक्स व्यायाम, पायनरिंग में गाँठे, बुक बैंक के माध्यम से जरूरत मंद छात्रों के लिए किताबे एकत्रित करने व फ़ूड बैंक में गाय की पहली रोटी खिलाने हेतु रोटी एकत्रित की व साथ ही ऑनलाइन मेंबरशिप सहित  प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता हेतु उसकी सम्पूर्ण जानकारी सेशन के माध्यम से दी गई। सभी बच्चो ने बड़े  उत्साह पूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर कब मास्टर सुदेश कुमार व संतरों रानी ने कब बुलबुल गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए इनके महत्व को बताया।गाइड कैप्टन हेमलता,पूजा,राजबाला ने गाइड गतिविधियों के प्रचार प्रसार पर अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया व रेखा बंसल,प्रीति रमलेश,  करमबीर,मांगेराम ने भी कब बुलबुल गतिविधियों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया ।कब बुलबुल ओर गाइड गतिविधियों मे सराहनीय कार्य करने वालों को पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ, गाइड विंग से जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता ने सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

What's Your Reaction?

like
7
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4