जिले के 294 मुख्य शिक्षकों व 65 मेंटर को करवाया सीआरपी से अवगत

सभी शिक्षकों को मिलेगी सीआरपी की जानकारी :- राजेश वशिष्ठ

जिले के 294 मुख्य शिक्षकों व 65 मेंटर को करवाया सीआरपी से अवगत
जिले के 294 मुख्य शिक्षकों व 65 मेंटर को करवाया सीआरपी से अवगत

जींद :- जिले के पाँच खंडों के मुख्य शिक्षकों व मेंटर को शिक्षा विभाग की ओर से 42 दिन चलने वाले क्लास रेडिनेस प्रोग्राम के बारे मे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मे जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ व एस पी आई यु सदस्य विपुल,संपर्क फाउंडेशन से अभिषेक द्वारा खंड जींद के 105 मुख्य शिक्षकों व 16 मेंटर ,अलेवा खंड से 29 मुख्य शिक्षकों व 8 मेंटर, पिलुखेड़ा  खंड से 36  मुख्य शिक्षकों व 9 मेंटर, सफीदों  खंड से 59 मुख्य शिक्षकों व 9  मेंटर, उचाना  खंड से 65  मुख्य शिक्षकों व 12  मेंटर को सीआरपी की जानकारी  दी । जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने बताया की क्लास रेडिनेस प्रोग्राम 16 अप्रैल से शुरू होकर 23 मई तक चलेगा जिसमे कक्षा  इंचार्ज को बच्चों की पिछली कक्षा की दक्षताओं से परिपूर्ण करना है ताकि बच्चा वर्तमान कक्षा मे किसी भी प्रकार की हीं भावना ना लाए व बच्चा खेल खेल मे बिना किसी डर व भय के साथ समझ सहित सीखे ।खंड नरवाना के 72  मुख्य शिक्षकों व 14   मेंटर तथा खंड जुलाना  के 58  मुख्य शिक्षकों व 11  मेंटर को सोमवार को सीआरपी की जानकारी  दी जाएगी ।खंड जींद मे प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र गौड़ ,ब्लॉक कॉर्डिनेटर अमनदीप व प्रवीण कुमार ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।
बॉक्स –
बच्चों को विभागीय  समय सारिणी द्वारा निर्धारित समय मे अलग अलग गतिविधियों से सीखाने का कार्य करवाया जाएगा जिसका उद्देश बच्चों को समझ के साथ पढ़ना आना है ।
                             :- राजेश वशिष्ठ , जिला समन्वयक एफ एल एन

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3