राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में मनाया शिक्षक दिवस
बच्चों ने भाषण, कविता प्रतियोगिता से सभी का मन मोह लिया।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में मनाया शिक्षक दिवस
जींद :- शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बरसाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस अवसर पर बच्चों ने भाषण, कविता प्रतियोगिता से सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा रंगोली, ड्राइंग पेंटिंग बनाई गई जिसमें बच्चों ने अध्यापक की मेहता का वर्णन करते हुए कहा की गुरु के बिना कुछ नहीं है ।गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में हमारा सहयोग करते हैं। हमें अच्छा नागरिक बनाते हैं ।विद्यालय के मुख्य अध्यापक जंग बहादुर ने बताया कि अध्यापक सुखबीर, प्रमोद व राजेश वशिष्ठ द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलता है ।बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है।सराहनीय कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
What's Your Reaction?






