अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रांत की ऑन लाईन बैठक आयोजित

ग्राहक मार्गदर्शन सेवा केंद्र से लोगों को करेंगे जागरूक :- डॉ राम बाबु यादव

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रांत की ऑन लाईन  बैठक आयोजित

जींद :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रांत अध्यक्ष डॉ राम बाबु यादव की अध्यक्षता मे ऑन लाईन  बैठक का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य  उद्देश्य संगठन मे मजबूती पैदा करना व सभी जिलों में सक्रिय टीम बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना।बैठक की शुरुआत प्रान्त संगठन मंत्री मुनेश शर्मा द्वारा संगठन मन्त्र से की गयी । मुनेश शर्मा ने नई प्रान्त कार्यकारिणी का सभी जिला इकाई पदाधिकारियों से परिचय करवाया ।क्षेत्रीय संगठन मंत्री नवीन जैन ने बताया कि आज हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में ग्राहक है। हम हर दिन कुछ न कुछ खरीदते है।आज उपभोक्ता जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, अधिक दाम, कम नाप-तौल जैसी समस्याओं से घिरा है। उपभोक्ता संगठित नहीं हैं इसलिए हर जगह ठगा जाता है। इसलिए उपभोक्ता को जागना होगा और खुद को इन संकटों से बचाना होगा। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने बताया कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकार से जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का सराहनीय प्रयास है। बहुत कम लोग अधिकारों के बारे में पूरी तरह से जानते होंगे। ये सभी अधिकार कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत दिए जाते हैं। अपने अधिकारों के बारे में कम जानकारी होने के कारण लोग छोटी-छोटी खरीदारी में अपना नुकसान कर ग्राहक पंचायत बैठते हैं। उन्होंने भारतीय सोशल मिडिया से जुड़ने का आह्वान किया ।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी सिंह चौहान ने बताया कि कई बार दुकानदार कम जागरूक ग्राहक को देखकर उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए हम सब जागरूक होकर अन्य लोगो को भी जागरूक करे । प्रांत अध्यक्ष डॉ राम बाबु यादव ने सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे सभी जिलों को सक्रिय टीम बनाने का भरसक प्रयास करेंगे ताकि हरियाणा राज्य के हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले । उन्होंने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष पर ग्राहक पंचायत  सदस्य भी संघ के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करे । प्रान्त एवं जिलों के पदाधिकारी सम्पर्क कार्यकर्ता ,सक्रिय जिले,तहसील प्रवास,निश्चित कार्यक्रम,संगोष्ठी,छात्र जागरण,जन आन्दोलन,ग्राहक मार्ग दर्शन सेवा केंद्र,मासिक बैठक,परिचय वर्ग,सभी सदस्यों का सदस्यता रजिस्टर लगाने व मासिक बैठक का नियमित आयोजन करने व उसकी रिपोर्ट भेजने बारे सभी से निवेदन किया ताकि पूरी लग्न मेहनत का सभी सदस्य परिचय देते हुए अपने ग्राहक जागरूक अभियान को सफल बना सके ।बैठक में रमेश गोयल,डी के शर्मा,उमेश मिश्रा,राजेश नरुला,अलका गुप्ता,मनोज कपिला,अंशु महेंद्र,रेवत सिंह,राजेश वशिष्ठ,एडवोकेट नरेंद्र अत्री,सुमित सैनी,सुभाष शर्मा आदि ने भाग लिया व कल्याण मन्त्र से बैठक का समापन किया गया ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3